Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeअन्यPolitics on Floods: आप विधायक ने एलजी को बताया 'काला अंग्रेज' अंग्रेजों...

Politics on Floods: आप विधायक ने एलजी को बताया ‘काला अंग्रेज’ अंग्रेजों की तरह दिल्लीवासियों थोप रहे काम 

Delhi Floods: आप विधायक नरेश बालियान ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा, आज से 100 साल पहले देश गुलाम था तब भी यही होता था। वायसराय अंग्रेज ऐसे ही पैर पर पैर चढ़ा कर बैठे होते थे और इंडियंस सामने काम रहे होते थे

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में बिन बारिश के जैसे यमुना का जलस्तर रिकार्ड बना रहा है वैसे ही सियासत का पारा भी लगातार चढ़ रहा है। एलजी जब बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कहा कि वह बहुत कुछ कह सकते हैं पर यह समय टीम वर्क से काम करने का है। 

अब आप विधायक नरेश बालियान ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तुलना अंग्रेजों से करते हुए उनको काला अंग्रेज बोला है। 

दरअसल आप विधायक नरेश बालियान ने एलजी पर यह आरोप ट्वीट कर लगाया है। उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले जब देश गुलाम था तब भी यही होता था। वायसराय अंग्रेज ऐसे ही पैर पर पैर चढ़ा कर बैठे होते थे और इंडियंस सामने काम रहे होते थे और कुछ इंडियंस पीछे छाता लेकर कड़ी धूप में खड़े रहते थे।  कुछ बदला नहीं है, बस उस समय गोरे अंग्रेजों का कब्जा था अब काले अंग्रेजों का है। 

आप ने लगाया बीजेपी पर ये आरोप

वहीं इससे पहले आप ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कहा जा रहा है कि, हथिनीकुंड के पास ही एक नहर है, जो यूपी के सहारनपुर की तरफ जाती है, लेकिन वो नहर बिल्कुल सुखी है, जबकि दिल्ली आज पानी-पानी हुई पड़ी है और इसका कारण यह है कि हरियाणा से सारा पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए आप ने लिखा है कि ‘क्या दिल्ली वालों को डूबा कर मारने की साजिश कर रही है बीजेपी?’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments