Sunday, December 8, 2024
spot_img
Homeअन्यGreater Noida : प्राधिकरण के खिलाफ हजारों किसानों की नारेबाजी 

Greater Noida : प्राधिकरण के खिलाफ हजारों किसानों की नारेबाजी 

 किसान सभा की कमेटी ने ग्राम पाली और रामपुर फतेहपुर की आबादी प्रकरणों की सुनवाई  

किसानों की सभी समस्याओं के निदान को चल रहा आंदोलन : रुपेश वर्मा 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

ग्रेटर नोएडा। ओमवती देवी रामपुर की अध्यक्षता और सतीश यादव के संचालन में आयोजित किसानों के धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसानों की सभी समस्याओं का हल कराने के लिए आंदोलन चल रहा है।

 

आंदोलन सभी समस्याओं को हल करने के दृढ़ संकल्प के साथ शुरू किया गया है।  आंदोलन के दबाव के कारण किसान विरोधी अधिकारियों का तबादला प्राधिकरण से हुआ है और इसी तरह किसानों के पक्ष में प्राधिकरण ने कई मामलों में उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं। आंदोलन के दबाव के कारण ही किसान किसानों की प्राधिकरण में एंट्री बिना रोक-टोक के हो गई है। अधिकारीगण भी किसानों के साथ सम्मान के साथ पेश आने लगे हैं वर्षों से रुकी पड़ी आबादियों की सुनवाई आबादी नियमावली के तहत शुरू की गई हैं, जिसमें आज ग्राम रामपुर फतेहपुर और पाली गांव के प्रकरणों की सुनवाई की गई सुनवाई के दौरान किसान सभा की कमेटी प्रकरणों में पैरवी के लिए उपस्थित रहे। 

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से 14 अगस्त को हुई वार्ता के क्रम में माननीय सांसद सुरेंद्रनागर और विधायक धीरेंद्र सिंह को शामिल करते हुए वार्ता आयोजित की जानी है जिसे जल्दी ही आयोजित किया जाना है किसान सभा के एक्शन कमेटी के नेता गवरी मुखिया ने कहा कि किसान सभा की कमेटी पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही हैं आंदोलन मजबूत है हजारों की संख्या में किसान धरना स्थल पर उपस्थित हो रहे हैं, जिनमें आधे से ज्यादा संख्या महिलाओं की है आंदोलन की धमक दिल्ली और लखनऊ तक है आंदोलन की मजबूती के कारण किसानों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता किसानों के सभी मसलों को हल करके ही आंदोलन खत्म होगा किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि आंदोलन की प्रमुख चार मांगों 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, नए कानून को लागू करना, रेट रिवीजन और रोजगार के नीति सबसे अहम मसले हैं जिन्हें हल करके ही आंदोलन खत्म होगा आज धरने को नितिन चौहान, निशांत रावल मोहित नागर प्रशांत भाटी अजी पाल भाटी हरेंद्र खारी, ब्रह्मपाल सूबेदार मनोज प्रधान खानपुर विजेंद्र नागर मोनू मुखिया सतपाल संजय नागर चतर सिंह निरंकार प्रधान मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी केशव रावल यतेंद्र मैनेजर ने संबोधित किया धरने पर पूनम भाटी तिलक देवी जोगेंद्र भाटी  संतरा विमलेश हरवेश कमलेश राजवती देवी एवं अन्य हजारों किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments