Wednesday, September 18, 2024
spot_img
Homeअन्यNoida News : अधिक मुनाफे के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी छीन...

Noida News : अधिक मुनाफे के लिए सुरक्षा मानकों की अनदेखी छीन रही है मजदूर की जिंदगी : गंगेश्वर दत्त शर्मा 

दुर्घटना में चार श्रमिकों की फिर हुई दर्दनाक मौत पर सीटू के जिलाध्यक्ष ने व्यक्त किया शोक 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
नोएडा। थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में निर्माणाधीन आम्रपाली बिल्डर का ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की लिफ्ट गिरने से आज चार मजदूरों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।


उक्त घटना पर रोष व्यक्त करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बिल्डर्स /ठेकेदारों द्वारा अधिक मुनाफे के लालच में सुरक्षा मनको की अनदेखी के चलते आए दिन निर्माणाधीन साइडों पर हो रही दुर्घटनाओं में मजदूरों की मौत होती रहती है, लेकिन सरकार व श्रम विभाग/ जिला प्रशासन सक्ती के साथ नियम कानूनों का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्रम बंधु की बैठक में सीटू संगठन द्वारा यह बात कई बार उठाई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और फिर आज चार मजदूरों की असमय मौत हो गई उन्होंने मृतक एवं घायल श्रमिकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार व जिला प्रशासन से मृतक श्रमिकों के परिजनों को 20-20 लख रुपया मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी व घायल श्रमिकों के इलाज की समुचित व्यवस्था और आर्थिक सहयोग देने की मांग किया साथ ही उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग सीटू संगठन द्वारा की गई तथा इस तरह की घटनाएं फिर ना घटे उक्त के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments