Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली में "आप और बीजेपी " आमने सामने , बीजेपी बोली चोरों...

दिल्ली में “आप और बीजेपी ” आमने सामने , बीजेपी बोली चोरों का सरदार और “आप “,बोली वोट चोर। 

 बॉबी मिश्रा , दिल्ली दर्पण टीवी दिल्ली।  दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे के हेडक्वार्टर पर प्रचंड प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुयी धांधली पर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वहीँ बीजेपी ने भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी मुख्यालय के बहार प्रदर्शन किया। 2024 के आम चुनाव से ठीक दो महीनों पहले हुए इस प्रचंड प्रदर्शन ने दिल्ली का सियासी पारा बढ़ा दिया है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी को वोट चोर बताते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी के वीडिओ का हवाला देकर सवाल उठा रही है की यदि बीजेपी चंडीगढ़ के मेयर जैसे छोटे चुनाव में ऐसी धांधली करती है तो वह लोकसभा और विधान सभा चुनाव में क्या करती होगी। केजरीवाल ने कहा  कि चंडीगढ़ में बीजेपी ने अपने कार्यकर्त्ता को पीठासीन अधिकारी बना दिया। पीठासीन अधिकारी ने काउंटिंग एजेंट को दिखाए बिना वोट कैंसिल कर दिए। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि बीजेपी के सभी पार्षदों के वोट ठीक है और उनके इतने पार्षदों के वोट गलत कैसे  हो गए। आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे है। बीजेपी उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन तक नहीं करने दी रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं हाउस अरेस्ट किया है और उन्हें बाहर नहीं आने दे रहे है। 

दिल्ली बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मांग की कि वे इस्तीफा देकर ईडी की जांच में सहयोग करें। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविन्द केजरीवाल ने संविधान की शपथ ली है उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर जाना चाहिए। लेकिन उन्हें मालूम है की उनके भष्टाचार की पोल खुल चुकी है। उनके तीन बड़े नेता भष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है और अब बारी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की है। दिल्ली सरकार ने दर्जनों घोटाले किये है वे जेल जाने से बच नहीं सकते। 

दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को फ्लॉप शो बताते हुए कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना जनाआधार खो चुकें है। उन्हें भीड़ जुटाने के लिए पंजाब और हरियाणा से कार्यकर्ता बुलाने पड़ रहे है। अरविन्द केजरीवला द्वारा ईवीएम पर उठाए सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा यदि  वे चुनाव जीतते है तो ईवीएम ठीक है और हर जातें है तो गलत है। यह कहाँ का न्याय है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments