Wednesday, November 20, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली के बर्गर किंग मर्डर केस के 3 गैंगस्टर सोनीपत में मारे...

दिल्ली के बर्गर किंग मर्डर केस के 3 गैंगस्टर सोनीपत में मारे गए, पुलिस मुठभेड़ में शूटर भी हुआ ढेर

नई दिल्ली, 13 जुलाई 2024। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम सोनीपत में तीन गैंगस्टर्स को मार गिराया है, जिनमें से एक बर्गर किंग शूटआउट का शूटर भी था।
सोनीपत में हुई इस मुठभेड़ में कुल तीन गैंगस्टर्स ढेर हुए हैं। इनमें से एक दिल्ली के बर्गर किंग फायरिंग में भी शामिल था। तीनों शूटर्स गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के आदमी बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में मारे गए तीनों बदमाशों की पहचान आशीष कालू, विक्की रिधाना और सनी गुज्जर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह हरियाणा में कई बिजनेसमैन से लाखों रुपये की रंगदारी लेता था। टीम ने मुठभेड़ की जगह से पांच पिस्तौलें भी बरामद की हैं। हरियाणा पुलिस ने तीनों गैंगस्टर्स तक पहुंचने के लिए उन पर कई लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते 18 जून को पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट पर बाइक सवार तीन लोग पहुंचे और 26 वर्षीय अमन जून पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अमन जून पर कुल 40 राउंड फायर किए गए थे। इस दहशतगर्दी के बाद आरोपी मौके सो फरार हो गए और अमन की मौके पर ही मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments