Monday, January 13, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRसुनीता केजरीवाल से मिले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन,...

सुनीता केजरीवाल से मिले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन, संजय सिंह भी रहे मौजूद

नई दिल्ली, 13 जुलाई 2024। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान पर उन्होंने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं से मुलाकात की। सीएम केजरीवाल के आवास पहुंचते ही कल्पना सोरेन ने सुनीता सोरेन को गले लगा लिया और एकदूसरे को बुके देकर अभिवादन किया।
हेमंत सोरेन ने दिल्ली दौरे पर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने न्यायपालिका को अपमानित किया है। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल को जल्द जमानत मिल जाएगी। बता दें कि सीएम केजरीवाल को ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन सीबीआई के मामले में जमानत न मिलने पर वह अभी जेल में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments