Wednesday, September 11, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEक्या उजड़ जाएगा भलस्वा डेयरी में रह रहे लोगों का घर, या...

क्या उजड़ जाएगा भलस्वा डेयरी में रह रहे लोगों का घर, या सरकार का मिलेगा साथ 

दिल्ली दर्पण 

नई दिल्ली, 7 अगस्त 2024 

50 साल से भलस्वा डेयरी में रह रहे लोगों का घर उजाड़ने वाला नोटिस हाई कोर्ट ने जारी किया है। 3 दिन में परिसर खाली न होने पर एमसीडी कार्यवाही करेगा।

दरअसल एक एनजीओ के अनुसार पशुओं के लिए दिए गए प्लाट पर अवैध रूप से लोग रह रहे हैं जबकि पशु सड़कों पर घूम रहे हैं जिसके चलते हाई कोर्ट ने तीन दिन में भलस्वा डेयरी खाली करने का नोटिस जारी किया है, अन्यथा डेयरी परिसर में रहने वाले लोगों पर एमसीडी कार्यवाही करेगा। 

भलस्वा डेयरी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे और अपना आवास स्थल नहीं छोड़ेंगे। पशुओं के साथ किसी भी प्रकार से किए जाने वाले बुरे व्यवहार को भी नकारा है।

भलस्वा डेयरी के लोगों में नोटिस के बाद अपना घर छोड़ने का एक डर बैठ गया है पिछले कुछ दिनों में वहां तीन-चार लोगों की हार्ट अटैक से मौत भी हो गई है, वहीं लोगों ने इस आदेश के विरोध में प्रदर्शन करना भी आरंभ कर दिया है। लोग सड़कों पर इस नोटिस का विरोध करते नजर आए।

ReplyForwardAdd reaction
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments