Wednesday, September 11, 2024
spot_img
HomeMCDWazirpur : विधायक ने लगायी एमसीडी अधिकारी की जमकर क्लास Delhi Darpan...

Wazirpur : विधायक ने लगायी एमसीडी अधिकारी की जमकर क्लास Delhi Darpan TV

Highlights 

विधायक राजेश गुप्ता 3 दिन बाद मिले मृत बच्चे के परिवार से 

पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा 

दिल्ली दर्पण टीवी,सिया शर्मा ,वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक नाले में गिरकर 8 साल के बच्चे की मौत पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बाद आज आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और जिम्मेदार अधिकारिओं को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पीड़ित परिवार का दुःख साझा कर उन्हें 5 लाख रूपए देने की घोषणा भी की है। 

राजेश गुप्ता मौके पर पहुँच कर डीएसआईडीसी सहित दिल्ली सरकार और नगर निगम अधिकारी पर जमकर बरसे। और गुस्से में आग बबूला होकर पूछा की ये नाले किसके है ? और इस हादसा का जिम्मेदार कौन है ? उन्होंने कहा की वे पीड़ित परिवार को उनका बच्चा तो नहीं लौटा सकते। लेकिन ये 5 लाख रुपए उन्हें आगे की लड़ाई लड़ने में मदद करेंगे। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा की इसपर राजनीति न करे बल्कि कोशिश करे की आगे ये हादसा न हो। 

स्थानीय लोगो ने बताया की रातों रात यहाँ से कूड़ा उठाया गया है और ये नाले भी रातों रात ढके गए है। वही  पीड़ित परिवार ने धनराशि के ऐलान के बाद विधायक जी का आभार व्यक्त किया हैं । उन्होंने कहा की अभी तक सभी  ने दर्द बांटा हैं पर मदद किसी ने नहीं की। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments