Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDelhi में चार दिव्यांग बेटियों के साथ पिता ने की Suicide

Delhi में चार दिव्यांग बेटियों के साथ पिता ने की Suicide

Suicide

नई दिल्ली। बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ दिल्ली में suicide कर ली. फ्लैट से पांचों शव बरामद किए गए हैं.

बिहार के सारण निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों ने दिल्ली में suicide कर ली है. दिल्ली के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के इन पांच सदस्यों का शव बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने से सभी लोगों की मौत हुई है. मृतक बिहार के सारण जिले के रहने वाले हीरालाल हैं, जिन्होंने अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली, चारो लड़कियां दिव्यांग थीं. फ्लैट से शवों को बरामद किया गया.
मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के रंगपुरी गांव में यह घटना घटी है, जहां बिहार के सारण जिले के रहने वाले हीरालाल अपनी बेटियों के साथ रह रहे थे. कारपेंटर का काम करके हीरालाल अपनी इन बच्चियों की परवरिश कर रहा था. शुक्रवार को हीरालाल व उनकी चार बेटियों के शव बरामद हुए हैं.


शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस हीरालाल के फ्लैट पहुंची. फ्लैट का ताला तोड़कर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला. मरने वालो में हीरालाल ;50 वर्ष व उनकी चार बेटियां नीतू, निश,नीरू और निधि शामिल है, चारो की उम्र 8 से 18 वर्ष के बीच बतायी जा रही है, जब पड़ोसियों को बदबू का एहसास होने लगा तो पुलिस को जानकारी दी गयी
सके बाद फ्लैट का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.

पूनम कोरी दिल्ली दर्पण

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments