Monday, November 4, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDiljit Dosanjh की आवाज़ से झूमे दिल्लीवाले

Diljit Dosanjh की आवाज़ से झूमे दिल्लीवाले

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh का शो चाहे देश में हो या विदेश में हर जगह उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ जमा होती है. वहीँ एक लम्बे इंतज़ार के बाद Diljit Dosanjh के ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार को इस टूर का पहला शो देश की राजधानी Delhi में था.

Jawaharlal Nehru Stadium में रविवार को भी Diljit Dosanjh ने अपनी जादुई आवाज़ से अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया. ‘पंजतरा’, ‘जट न कलेश करदे’ ,’ डू यू नो’ , ‘पैसा – पैसा बारे सोचे दुनिया ‘ ….जैसे गानों ने स्टेडियम में मौजूद सभी लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया.

कॉन्सर्ट के दुसरे दिन भी फैंस समय से पहले ही पहुंच गए. हालाँकि सभी को लम्बी लाइन्स में लगकर काफी देर इंतज़ार करना पड़ा. 5 बजे जैसे ही स्टेडियम का गेट खुला सभी अंदर की तरफ दौड़ पड़े.हालाँकि की सभी को दिलजीत का काफी देर इंतज़ार करना पड़ा. दिलजीत की एंट्री स्टेज पर 8 बजे के करीब हुई. जसजे बाद दिलजीत ने अपने गानों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया.

diljit dosanjh के Concert की वजह से जाम रहे Road

diljit dosanjh

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट की वजह से बारापुला और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम जाने वाले रोड पर शाम और रात को भयंकर जाम लगा रहा. वहां चालक घंटो तक जाम में फसे रहे .जबकि ट्रैफिक पुलिस ने दावा किया कि दुसरे दिन ट्रैफिक सामान्य रहा.
कॉन्सर्ट में अपने निजी वाहन से हिस्सा लेने पहुंचे लोगों ने अपनी सुविधा के हिसाब से सड़को पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी. जाम से बचने के लिए ज़्यादातर लोगों ने अपने वाहन बारापुला पर ही खड़े कर दिए जिस वजह से बारापुला पर भी जाम लग गया. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments