Saturday, November 30, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदेश के ट्रीमैन बन गए घनश्याम ज़वेरी , लक्की ड्रा के विजेता...

देश के ट्रीमैन बन गए घनश्याम ज़वेरी , लक्की ड्रा के विजेता उड़ीसा के अशोक डिडवानिया पेड़ लगकर बन गए करोड़पति 

दिल्ली। दिल्ली की पावन भूमि “खाटू श्याम दिल्ली धाम ” से शुरू हुआ “एक पेड़ लगाकर में भी बन सकता हूँ करोड़पति ” अभियान के लक्की विजेता उड़ीसा के अशोक कुमार डिडवानीय बने है। इस मौक पर खाटूश्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ज़वेरी और उनकी कार्यकारणी की मौजूदगी सहित भारी जनसमूह के समक्ष में लक्की ड्रा के जरिये सबके सामने किया गया। अशोक कुमार डिडवानीय को सम्पर्क कर इसकी जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।  

इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रसिद्ध समाज सेवी ,उद्योगपति और सामाजिक धार्मिक क्षेत्र से जुड़े शाखिसियतें और पर्यावरणविद शामिल हुए। इनमें पाञ्चजन्य पत्रिका के मुख्य संपादक हितेश शंकर जी ,स्वामी संजीव प्रकाश योगी, दिल्ली बीजेपी मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक करनैल सिंह जी , एसके बोथरा जी, जयनारायण अग्रवाल जी, एस.एस. अग्रवाल जी, सतीश राम गोयल जी, अश्विनी बंसल जी ने इस योजना और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। 

प्रमुख अतिथियों और वक्ताओं ने इस विषय पर बोलते हुए ने कहा कि ” पेड़ लगाकर में भी बन सकता हूँ करोड़पति ” पर्यावरण की दिशा में सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। यह योजना जितनी पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करती है ,उतनी ही चिंता पेड़ को सरंक्षित करने के लिए उत्साहित करती फहै। देश में ऐसी अनूठी और उपयोगी मुहीम के लिए घनश्याम गुप्ता ज़वेरी सचमुच बधाई और प्रसंशा के पात्र है।

इस मौके पर बोलते हुए खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ज़वेरी ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “एक पेड़ माँ के नाम ” से प्रेरित है जिसमें देशभर में 80 करोड़ पेड़ लगाए गए। प्रधान मंत्री मोदी जी के इस आह्वान ने मुझे प्रेरित किया और उन्हें यह आइडिया आया। इसमें हमने इस बात पर बल दिया की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ साथ पेड़ो को बचाया कैसे जाए, इस पर भी प्रयास होने चाहिए। इसी सोच ने इस आईडिया “पेड़ लगाकर में भी बन सकता हूँ करोड़पति ” को जन्म दिया। देश के अलग अलग राज्यों से लोगो ने पेड़ लगाके सेल्फी खाटू श्याम दिल्ली धाम ” को भेजी। अब लक्की ड्रा में जिनका नाम आया है उन्हें अपना लगाया हुआ पेड़ सुरक्षित दिखाना जरूरी है। 

घनश्याम गुप्ता ज़वेरी ने कहा कि बाबा के चमत्कार से 20 एकड़ में फैला यह धाम देश में सनातन संस्कृति के उत्थान का सबसे बड़ा केंद्र बने यह हमारा मकसद है। पर्यावरण को भी हमारी संस्कृति में सर्वोच्च स्थान पर रखा गया है। यही वजह है कि हम पेड़ों की भी पूजा करते है। बाबा के आशीर्वाद से इस योजना से हम देशभर में पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी सरंक्षण का भी कीर्तिमान स्थापति करना चाहते है। इस वर्ष का यह पहला लक्की ड्रा है। यह हर वर्ष जारी रहे और इसमें ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी हो इस पर हमें सुझाव और सहयोग मिल रहे है। घनश्याम गुप्ता ज़वेरी ने सरकार से ऐसी तमाम योजनों को प्रोत्साहित करने की अमाल की। जिस तरह ब्लड डोनेशन पर प्रमाणपत्र दिया जाता है उसी तरह पेड़ लगाने पर भी डिजिटल प्रमाणपत्र जारी करने की बात कही। उन्होंने मीडिया से भी इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार पर प्रसार करने की अपील की। इस मौके पर खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय महामंत्री , संजीव मित्तल, रमेश गुप्ता, पवन सिंघल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष.. मधु गोयल, नवीन गर्ग, अनिल गुप्ता, हंसराज रेनल, डॉ नरेश गुप्ता सहित प्रमुख लोग मंच पर उपस्थित थे। 

इस मौके पर आये प्रमुख लोगों ने घनश्याम गुप्ता ज़वेरी को ट्रीमैन के संज्ञा देते हुए कहा कि यह योजना सचमुच में बेहद उपयोगी और शानदार है। पर्यावरण प्रेमियों , समाज सेवियों को जुड़ना चाहिए और देश के सरकारों को भी इस ट्रीमैन का सहयोग करना चाहिए।

ReplyForwardAdd reaction
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments