Monday, December 9, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRChhat Politics - Saurabh Bhardwaj और उनकी "AAP" सनातन के सबसे बड़े...

Chhat Politics – Saurabh Bhardwaj और उनकी “AAP” सनातन के सबसे बड़े विरोधी : Santosh Ojha

-नैंसी कुमारी , दिल्ली दर्पण टीवी 

चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में chhath घाट के निर्माण और साफ़ सफाई पर हुए राजनैतिक हंगामे और घमासान के बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार के मंत्री और उनकी पार्टी को सनातन विरोधी करार दिया है। बीजेपी का आरोप है की Saurabh Bhardwaj ने अपने गुंडों के साथ छठ घाट पहुंचकर छठपूजा के लिए हो रही तैयारिओं में बाधा पहुंचाई और अपने गुंडों के साथ chhath समिति के लोगों के साथ मारपीट की है। दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि छठ पूजा समिति ने सितंबर में ही डीडीए से अनुमति ले ली थी। उसी अनुमति के आधार पर पूर्वांचल के लोग घाट के निर्माण और साफ़ सफाई का काम कर रहे थे। उसी वक्त सौरभ भारद्वाज अपने कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और समिति के लोगों के साथ मारपीट की और काम रुकवाने का प्रयास किया। 

chhath

संतोष ओझा ने कहा की इस घटना की जानकारी जैसे ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द सचदेवा को मिली तो उनके आदेश पर पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में वहां पहुंचे और छठपूजा समिति के समर्थन में अपना विरोध दर्ज़ करवाया। इस विरोध प्रदर्शन में नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंची और उन्होंने छठपूजा समिति के लोगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह घटना केजरीवाल और उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज के सनातन के प्रति घोर विरोधी मानसिकता का परिचायक है। संतोष ओझा ने कहा कि बांसुरी स्वराज ने अपने सामने छठ घाट के निर्माण कार्य को पुनः शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल सतपुला पार्क का ही नहीं है बल्कि दिल्ली में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी छठ पूजा में बाधा पहुंचा रही है। भारतीय जनता पार्टी उनकी मंशा को पूरा नहीं होने देगी। 

संतोष ओझा ने कहा कि जन सेवा समिति की अगुवाई में लोग यहाँ पिछले 16 साल से पूजा कर रहे है। आस्था के पर्व chhath पर्व पर पूर्वांचल के हज़ारों लोग पूजा के लिए यहाँ आते है। लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज यहाँ छठ पूजा ना केवल राजनीति कर रहे है बल्कि पूर्वांचल के लोगों की आस्था पर भी आघात कर रहे है। दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता इसे कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments