Saturday, January 25, 2025
spot_img
HomeDELHI POLICEBJP ने दी Kailash Gehlot को बड़ी ज़िम्मेदारी

BJP ने दी Kailash Gehlot को बड़ी ज़िम्मेदारी

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi में अगले साल Vidhansabha चुनाव हैं. BJP ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. पांच दिन पहले Aam Adami Party छोड़कर आए Kailash Gehlot को बीजेपी ने अब चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया है. बीते शुक्रवार को Kailash Gehlot ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रमुख JP Nadda से भी मुलाकात की और अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की. गहलोत ने इसे ‘शिष्टाचार मुलाकात’ बताया.

BJP की सरकार बननी चाहिए- Gehlot

Kailash Gehlot ने एक्स पर पोस्ट किया, “चर्चा के दौरान संगठन और सार्वजनिक सेवा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.” उन्होंने कहा, “बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी चाहिए ताकि राष्ट्रीय राजधानी का विश्व स्तरीय विकास हो और लोगों को बहुत अच्छी सार्वजनिक सेवाएं मिलें.”

इस्तीफा देने पर Kailash Gehlot

Kailash Gehlot ने कहा था कि ये जो नैरेटिव बनाया जा रहा है कि मैंने ED या CBI के दबाव में आम आदमी पार्टी छोड़ी है तो ये गलत है. मैं पेशे से वकील हूं. मैं वकालत छोड़कर Aam Adami Party से जुड़ा था क्योंकि हमें एक पार्टी में एक व्यक्ति में उम्मीद नजर आई थी. मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना था.

चुनाव के इतने नज़दीक होने के बाद सियासी हलचल काफी ज़्यादा तेज़ हो चुकी है. सभी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जितने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा रही है. राजनीतिक माहौल धीरे धीरे काफी दिलचस्प होता जा रहा है. अब देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी अब चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए और क्या नए बदलाव करती है और क्या फैसले लेते है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments