Monday, December 9, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICENursery की छात्रा के साथ School Bus Conductor और Atendent ने की...

Nursery की छात्रा के साथ School Bus Conductor और Atendent ने की अश्लील हरकत, दर्ज हुआ मामला

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi के Anand Vihar इलाके में स्थित एक नाम Private School में नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल स्टाफ द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि School में Bus Conductor और Atendent मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते थे और साथ ही उस छोटी से बच्ची को धमकी भी देते थे कि अगर उसने इसके बारे में किसी को भी कुछ भी बताया तो वो उसके पुरे परिवार को जान से मार देंगे.
जैसे ही बच्ची के परिजनों को इस घटना के बारे में पता चला वो तुरंत School के बहार पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे . घटना की सुचना मिलने पर Police भी वहां पहुंच गयी और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया . Police ने इस मामले में POCSO के तहत केस दर्ज़ किया है और मामले की छानबीन कर रही है.

Police के सूत्रों से पता चला है कि उन्हें Anand Vihar में स्थित एक स्कूल के बाहर हंगामे की सुचना मिली थी . सुचना मिलते ही Police की टीम मौके पर पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि School Staff द्वारा बच्ची के साथ अश्लील हरकत कि जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

सूत्रों का कहना है कि घर पहुंचने के बाद मासूम सहमी हुई रहती थी और उसके बाल भी बिखरे हुए होते थे. परिजनों के बहुत पूछने के बाद बच्ची ने सारी बात उन्हें बताई. फ़िलहाल Police ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और पकडे गए दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश करने की भी बात की है .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments