दिल्ली दर्पण टीवी , पूनम कोरी
अगर आप भी Social Media चलाते है तो हो जाइये सावधान क्यूंकि आपका Account भी हो सकता है खाली ,
Delhi : Social Media पर चल रहे ठगों के दौर में कहीं आपका भी हाल Himanshu जैसा न हो जाए . Delhi के संत नगर में बुराड़ी इलाके में Himanshu नामक युवक के साथ Telegram के जरिये Fraud करने का मामला सामने आया है. यहाँ ‘ Work From Home’ का झांसा देकर ठगों ने युवक से 19 Lakh से ज्यादा की रकम ठग ली
बताया जा रहा है कि 28 September को Telegram के माध्यम से Tanishq नाम के एक शख्स ने Himanshu को Online ‘ Work From Home ‘ का Offer दिया और उससे कहा कि एक E-commerce platform website पर Products की Rating करनी होगी . 30 September को ठग ने पीड़ित को अपने platform पर Login id बनाकर काम शुरू करने को कहा . काम पूरा हो जाने पर पीड़ित के Bank में 945 रुपए का भुगतान किया गया . जिससे पीड़ित को भरोसा हो गया .इसके बाद अगले दिन पीड़ित से 10 हज़ार रुपए Security जमा करने को कहा क्यूंकि पीड़ित को भरोसा हो गया और इसी पैसो के लालच में आकर पीड़ित ने रकम जमा कर दी ..
1 October को फिर से ठग ने पीड़ित से 30 हज़ार की रकम जमा करवाई. कुछ दिनों के बाद पीड़ित के Account में जमा की गे 30 हज़ार रुपए लौटाए गये. जिससे पीड़ित को और भरोसा हो गया . कुछ टाइम बाद ठग ने पीड़ित स कहा कि platform पर Special offer निकाले गए है जिसके लिए 3 Lakh रुपए जमा कराके काम लेने को कहा गया. पीड़ित ठागो की बातो में आ गया और Account में उसने पैसे जमा करा दिए कुछ समय बाद पीड़ित से कहा गया कि काम को जारी रखने के लिए एक Special Reward Coupon निकाल कर 2 Lakh 80 हज़ार रुपए जमा करने होंगे पीड़ित ने अपनी पहली रकम हासिल करने के लिए मांग की गयी रकम जमा कर दी . पीड़ित से Special Coupon बोल कर 5 लाख 80 हज़ार की मांग की गयी . पीड़ित ने यह भी रकम जमा कर दी .
Victim से आखरी चरण बोल कर 10 Lakh 7 हज़ार की और मांग की गई और कहा गया कि इन सभी पैसो के बदले 29 Lakh 9 हज़ार रुपए देने का वादा किया गया . पीड़ित ने अपने दिए गए पैसे वापस लेने के लिए और आखरी चरण को पूरा करने के लिए अपने Bank से Loan लिया और अपने मित्र से उधार लिए परन्तु पीड़ित को पैसे वापस नहीं मिले और इसी दौरान फिर से पीड़ित से 15 Lakh की मांग की गयी. 15 Lakh की मांग सुन कर पीड़ित को झटका लगा और अहसास हुआ कि वो ठगो का शिकार हो चूका है . फ़िलहाल पीड़ित ने नार्थ जिले के Cyber थाने में Police को Case दर्ज करा दिया है l
अगर आप भी Social Media का इस्तमाल करते है तो जल्दी से किसी पूर्ण जानकारी के बिना कोई भी app को Download न करे . अगर आपके साथ ऐसा होता है तो अपने नज़दीकी Police थाने में जाकर सूचित करे l