Saturday, January 25, 2025
spot_img
Homedelhi election 2025केजरीवाल का नया दांव पुजारियों , ग्रंथियों को वेतन। जानें  कैसे मिलेगा फायदा ?

केजरीवाल का नया दांव पुजारियों , ग्रंथियों को वेतन। जानें  कैसे मिलेगा फायदा ?

: विजय ठाकुर , दिल्ली दर्पण 

आम आदमी पार्टी ने पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने पुजारी सम्मान योजना की घोषणा की है, इस योजना के तहत हर महीने पुजारियों को 18 हजार रुपये सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कल से  31 दिसंबर से इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे.

दिल्ली इलेक्शन ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने पुजारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंदिर और गुरुद्वारों में पूजा करने वाले ग्रंथियों के लिए योजना शुरू करने की घोषणा की है. ”पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना” के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारे में ग्रंथियां को हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी. पुजारियों को स्कीम के तहत हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, पुजारी भगवान की पूजा कराते  है, जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति रिवाज को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है. पुजारी की तरफ हम ने कभी ध्यान नहीं दिया. अब  इस योजना के जरिए उनका ध्यान रखा गायेगा। केजरीवाल ने आगे कहा में  इसे वेतन नहीं कहूंगा बल्कि इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहा हूं कि लगभग 18000 रुपए महीना सम्मान राशि आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद पुजारियों को दी जाएगी.

बीजेपी भी करे अपने राज्य सरकारों में इसकी घोषणा : केजरीवाल 

इस स्कीम का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह देश में पहली बार हो रहा है, आज तक देश में कभी ऐसा नहीं हुआ. आप प्रमुक ने ज़ोर देते हुए कहा हम ने दिल्ली में कई काम पहली बार किए, हम ने स्कूल अच्छे किए पहली बार किए, अस्पताल अच्छे किए पहली बार किए, महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की पहली बार की, ऐसे ही यह पहली बार हो रहा है. बीजेपी सरकार और कांग्रेस की सरकार भी इससे सीख कर अपने-अपने राज्यों के अंदर पुजारी और ग्रंथियां के लिए सम्मान योजना शुरू करेंगे. केजरीवाल ने आगे कहा अगर वो ऐसा नहीं करते है तो ये समजा गायेगा की बीजेपी वाले केवल हिन्दू के नाम पर राजनीति करते हैं। 

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन ?

अरविंद  केजरीवाल ने कहा, इस योजना के लिए कल से यानी 31 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. उन्होंने कहा, कल मैं हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस जाऊंगा और वहां के पुजारी का रजिस्ट्रेशन शुरू करूंगा, इसके बाद दिल्ली के सभी मंदिर और गुरुद्वारे में सभी विधायक और कार्यकर्ता पुजारी और ग्रंथियां का रजिस्ट्रेशन कल शुरू कर देंगे .

क्या दिल्ली में चलेगा केजरीवाल का दांव ? 

इस योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे महिला सम्मान योजना को रोकने के लिए पुलिस भेजी लेकिन वो रोक नहीं पाए और रजिस्ट्रेशन हो रहा है उन्होंने संजीवनी योजना रोकने की कोशिश की लेकिन रोक नहीं पाए. अब पुजारी और ग्रंथियां की योजना को रोकने की कोशिश ना करें वरना पाप लगेगा, इससे पहले उन्होंने पाप किए हैं, लेकिन इससे और भी ज्यादा पाप बीजेपी को लगेगा.

केजरीवाल ने आगे कहा, अगर आप पुजारी और ग्रंथियो को परेशान करोगे, उनके पास पुलिस भेजोगे तो उनके मन से बददुआ ही निकलेगी।

इस योजना के ऐलान के साथ ही केजरीवाल ने एक बड़े वोट बैंक को टारगेट करने करने का प्रयास किया है. 2023 एक आंकड़े के अनुसार दिल्ली में 15 % ब्राम्हण की आबादी है जो कई ना कहीं सरकार बनाने में एक बड़ा फैक्टर है। 

वही दिल्ली  में पंजाबी कम्युनिटी भी निर्णायक भूमिका में 

Delhi Election में  कई सीटों पर सिख समुदाय काफी महत्वपूर्ण हैं. यहां लगभग 12% वोट सिखों का है. जो लगभग 9 सीटों पर बड़ा असर रखते हैं. जिसमें राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, मोती नगर, राजेंद्र नगर और ग्रेटर कैलाश जैसी सीटों पर पंजाबियों का असर ज्यादा है. वर्तमान समय में 9 सीटों में से आठ पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. पहले भाजपा अकाली दल के साथ चुनाव लड़ती थी जिसके कारण उसको सिखों का अच्छा वोट मिलता था. 

अब देखना ये होगा की अरविन्द केजरीवाल के इस ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस किस तरह आम आदमी पार्टी को घेर पाती है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments