– राजेंद्र स्वामी , दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। आखिरकार वह घडी आ ही गयी जिसका अशोक विहार के आस पास रहने वालों को डेढ़ दशक से इंतजार था। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोक विहार जेलरवाला बाग़ में बनकर तैयार 14 मंजिला बिल्डिंग में बने 1675 फ्लैटों में से 1396 फ्लैटों की चाबी समारोह पूर्वक सौपेंगे की शुरुआत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले प्रधानमंत्री उन फ्लैटों का निरिक्षण करेंगे और फिर अशोक विहार रामलीला ग्राउंड में 5 भाग्यशाली लाभार्थियों को उनके फ्लैट की चाबी सौपेंगे। इसके लिए काफी समय से तैयारियां की जा रही है।
गौरतलब है कांग्रेस कार्यकाल के दौरान डीडीए ने दिल्ली को स्लम फ्री बनाने और झुग्गियों में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केंद्र सरकार की ” जहाँ झुग्गी वहां मकान ” योजना के तहत उन्हें वहीँ फ्लैट बनकर दिए जाने के तीन प्रोजेक्ट वर्ष 2009 में शुरू किये थे। जिसके तरह उन झुग्गीवासियों को वही फ्लैट देने की योजना थी जहाँ वे रह रहे थे। इसके तहत तीन प्रोजेक्ट दिल्ली में शुरू किये गए थे। इनमें एक कालकाजी एक्सटेंशन में 3024 फ्लैट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 में सौप चुकें है। बाकी दो में शादीपुर स्थित कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग़ है। अब जेलरवाला बाग़ में बने 1396 फ्लैटों का आवंटन हो चुका है। इनमें 1078 फ्लैट जेलरवाला बाग़, और 318 फ्लैट इसके पास के इलाके रामपुरा और अशोक विहार फेज -3 स्थित जयमाता कौर स्कूल के पास की झुग्गीवासियों को मिलेंगे। इन फ्लैटों की कीमत 25 लाख है, इन झुग्गीवासियों को ये फ्लैट 1. 41 लाख में दिए जा रहे है। कुल करीब 37. 8 गज में बने इन फ्लैटों में एक बेडरूम , लिविंग रूम , किचन , बाथरूम और एक बालकनी है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक भवन , पार्क और 337 गाड़ियों की पार्किंग जैसी सुविधाएँ भी इसमें मौजूद है।
श्रेय लेने की होड़ ,पर देरी पर जिम्मेदारी किसकी ?
इन फ्लैटों के निर्माण गति भी सवालों के घेरे में रही। इन फ्लैटों के निर्माण में करीब 15 साल लग गए और अब जब बनकर तैयार है तो भी चर्चा है की इनमें कई फ्लैट लाभार्थियों की गरीबी और सिस्टम का लाभ उठाकर माफिया कब्जा रहे है। इसके साथ ही इसका राजनीतिक लाभ लेने के प्रयास भी चल रहे है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई नेता और स्थानीय सांसद इन फ्लैटों का निरीक्षण करने पहुंचे। झुग्गीवासियों को भी बुलबुलाकर यह दिखाया जाने लगा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे शानदार फ्लैट बनाकर गरीबों को दे रहे है। विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे स्थानीय नेता भी पोस्टरबाजी कर रहे है। पूर्व विधायक डॉ महेंद्र नागपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का फोटो लगाकर झुग्गीवासियों को को इसकी सूचना दे रहे है और प्रधानमंत्री का आभार जता रहे है। ऐसा ही फोटो यहाँ के पूर्व विधायक स्व. मांगे राम गर्ग के पुत्र और दिल्ली बीजेपी कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग ने पोस्टर क्षेत्र में लगे नजर आ रहे है जिसमें लिखा है कि बाबूजी का सपना हुआ साकार। इनके अनुसार बाबूजी यानी मांगेराम गर्ग की यह योजना थी। इस पर कांग्रेस की तरफ से भी जवाब आया। कांग्रेस इन फ्लैटों के उद्घाटन की फोटो शेयर करते हुए इसका जबाब दिया की यह योजना कांग्रेस की थी। वर्ष 2009 में जब इन फ्लैटों का उद्घाटन हुआ तो विधायक हरिशंकर गुप्ता थे , केंद्रीय शहरी विकास मंत्री अजय माकन थे और सांसद मुख्यमंत्री के पुत्र संदीप दीक्षित। अब विधानसभा चुनाव बिलकुल दहलीज पर है ऐसे में झुग्गीवासियों के वोट बैंक को आकर्षित करने के लिए इसका श्रेय लेने की होड़ और भी तेज़ होगी ,लेकिन इस प्रोजेक्ट को तैयार होनी में इतना समय क्यों लगा इस पर कहीं कोई चर्चा नहीं है।