Saturday, January 25, 2025
spot_img
Homedelhi election 2025सत्येंद्र जैन मेरे लिए चींटी के समान : कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लूथरा

सत्येंद्र जैन मेरे लिए चींटी के समान : कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लूथरा

: विजय ठाकुर , दिल्ली दर्पण 

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब बेहद नज़दीक है सभी पार्टियों लगातार अपने दावे जनता के सामने पेश कर रहे हैं वहीं कांग्रेस इस चुनाव में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए दिल्ली में लगातार जनता के बीच में जाकर जनता के समस्याओं को समझने क का प्रयास कर रही है ।

इसी कड़ी में शकूर बस्ती विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लूथरा ने पीरागढ़ी कैंप में जाकर जनता की समस्याओं को समझने का प्रयास किया वहीं सीवर की समस्या से जूझ रहे नागरिकों के लिए सीवर साफ करने वाली मशीन का इंतजाम करवाया.

पीरागढ़ी कैंप में साफ़ – सफ़ई , सड़को से परेशान जनता

पीरागढ़ी कैंप में हजारों की संख्या में विस्थापित सिख समुदाय के लोग निवास करते हैं वर्तमान में रह रहे लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशि के सामने विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मुद्दा उठाया जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सड़कों का ना होना साथी ही पानी की निकासी न होना वही क्षेत्र में साफ – सफाई न होना एक बड़ा मुद्दा जनता के लिए इस वक्त है ।

 स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में स्थानीय विधायक सत्येंद्र जैन को एक बार भी नहीं देखा गया है।

 ना ही उनकी तरफ से कोई नुमाइंदा आकर कैंप में रह रहे लोगों का हाल-चाल जानने का प्रयास करता है । जिस प्रकार आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने से पहले की स्थिति क्षेत्र में थी उससे भी बत्तर स्थिति वर्तमान में पीरागढ़ी कैंप की हो चुकी है।

 लोगों के मुताबिक विधायक के पास जब वह जाते हैं तो उन्हें विधायक के द्वारा यह कहकर आश्वासन दिया जाता है की विधायक का स्वयं ठिकाना नहीं है तो वह लोगों के लिए कहां से काम करें ।

सतीश लूथरा ने सीवर की मशीन मंगा कराई सिवरों की सफाई 

कांग्रेस प्रत्याशी ने क्षेत्र में फैली गंदगी को देखकर वर्तमान विधायक तथा निगम पार्षद पर सीधा प्रहार करते हुए बोले यहां के नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है । बारिश के दौरान उनके घरों में नालियों का पानी भर जाता है सीवर ओवरफ्लो हो चुके हैं , जिसके कारण क्षेत्र का पानी बाहर नहीं निकल पाता है।

 हमने आज अपने माध्यम से सीवर साफ करने वाला एक टैंक बुलाकर लोगों की समस्याओं पर थोड़ा ध्यान देने का काम किया है हालांकि यह काम यहां के विधायक और निगम पार्षद को करना चाहिए था परंतु वह AC रुम में बैठकर सिर्फ ट्वीट करना जानते हैं .

गायों की समस्या को देखते हुए सतीश लूथरा ने बताया अपना प्लान 

कांग्रेस प्रत्याशी ने वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए बोले यह लोग पुजारी के लिए ग्रंथियां के लिए सैलरी का अनाउंसमेंट कर रहे हैं परंतु हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय माना जाता है और दिल्ली की सड़कों पर आज सैकड़ो की संख्या में गाय नजर आती हैं इनके लिए किसी भी प्रकार की वर्तमान सरकार के पास कोई प्लान नहीं है ना ही दिल्ली एमसीडी के पास कोई प्लान है Delhi Mcd भी आम आदमी पार्टी की है और राज्य में भी आम आदमी पार्टी है.  उसके बावजूद कोई नीति इन लोगों के पास नहीं है उन्होंने ज़ोर देते हुए कहां शकूरबस्ती विधानसभा की हर सड़क पर आपको गाय बड़ी संख्या में नज़र आ जाएंगे परंतु आज तक यहां के विधायक सत्येंद्र जैन के द्वारा किसी भी प्रकार का काम नहीं किया गया। मैंने यह फैसला किया है मैं क्षेत्र के अंदर दो से तीन गौशाला बनवाऊंगां जिसके माध्यम से क्षेत्र में घूम रही गायों को गौशाला में रखा जाएगा तथा उनके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी .

मार्केट के लोगों के लिए होगी पार्किंग की व्यवस्था

शकूर बस्ती में स्थित रानी बाग मार्केट , सरस्वती विहार मार्केट के आसपास सड़कों पर काफी मात्रा में गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिसके कारण ट्रैफिक की  समस्या देखी जाती है । इसको  लेकर सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर मुझे जनता मौका देती है तो मैं इस समस्यां को जड़ से खत्म करने का प्रयास करूंगा। साथ ही मार्केट वालों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था करने का प्रयास करूंगा एवं उनके लिए मार्केट के बाहर विधायक निधि के माध्यम से टॉयलेट बनवाने का भी प्रयास करूंगा ।


मैं सत्येंद्र जैन को नहीं मानता चुनौती : सतीश लूथरा

शकूर बस्ती विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लूथरा से जब यह सवाल पूछा गया पिछले तीन इलेक्शनों में लगातार कांग्रेस के उम्मीदवारों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है , तो क्या इस बार शकूरबस्ती की जनता कांग्रेस का साथ देगी ?  इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने साफ तौर से कहां वर्तमान विधायक और वर्तमान सरकार एवं वर्तमान निगम पार्षद यह सभी सिर्फ पोस्टर बाजी करते हैं क्षेत्र में प्रचार अधिक करते हैं और काम कम करते हैं । हम जनता के बीच में प्रचार नहीं कर पाए यही वजह रही कि पिछले इलेक्शन में हमारा परफॉर्मेंस थोड़ा खराब रहा है । परंतु इस बार कांग्रेस पूरे तरीके से तैयार है शकूरबस्ती की जनता  इस बार आम आदमी पार्टी को उखाड़ कर फेंकने वाली है और कांग्रेस का समर्थन करने वाली है क्योंकि इन लोगों ने तीन बार से लगातार आम आदमी पार्टी को जिताया और आज़ भी यह लोग मूलभूत समस्याओं के लिए जूझ रहे हैं। परंतु कांग्रेस की जब सरकार थी तो दिल्ली में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कम कर रही थी यह लोग प्रचार ज्यादा और काम शून्य के बराबर करते हैं इसीलिए अब शकूरबस्ती की जनता ने ठाना है इस बार कांग्रेस को लाना है .

वही जब सतीश लूथरा से यह पूछा गया कि आप ठीक इलेक्शन से पहले जनता के बीच में दिखाई दे रहे हैं तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आप जनता से पूछ सकते हैं। मैं लगातार इन लोगों के बीच में आता रहता हूं और इन लोगों की समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करता हूं । पंजाबी बिरादरी मेरे बेहद नजदीक है और विशेषकर पीरागढ़ी कैंप में रहने वाले लोगों की हर आवाज़ में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करता रहता हूं .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments