Friday, January 17, 2025
spot_img

fvbbg

HMVP VIRUS
चीन में कोविड के बाद अब HMPV यानी की Human Metapneumovirus के मामले काफी ज़्यादा बढ़ रहे है. वायरस के बढ़ते इस मामलों के बीच भारत सरकार ने शनिवार को जॉइंट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की। बैठक के बाद सरकार ग्रुप ने कहा कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन की स्थिति असामान्य नहीं है. केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा कि देश सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में किसी भी बढ़त से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन में फ्लू के बढ़ते मामलों की वजह RSV और HMPV इस मौसम में इन्फ्लुएंजा के सामान्य वायरस हैं। सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। साथ ही WHO से चीन की स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट देने को कहा है।
ERRGGH

Most Read