Saturday, March 22, 2025
spot_img
Homeअपनी पत्रिकाकिराड़ी में स्कूल भी सियासत और भ्रष्टाचार का शिकार ! MCD ने निज़ी...

किराड़ी में स्कूल भी सियासत और भ्रष्टाचार का शिकार ! MCD ने निज़ी स्कूल पर जड़ा ताला , अभिभावक ने तोड़ दिया |

राजेंद्र स्वामी : दिल्ली दर्पण

बाहरी दिल्ली। दिल्ली की किराड़ी इलाके में जागृति पब्लिक स्कूल पर परीक्षा देने आये छात्र -छात्रों और अभिभावकों ने स्कूल के एमसीडी द्वारा लगाए गए ताले और सील को तोड़ कर जबरन स्कूल में प्रवेश किया। इस स्थिति से डरे स्कूल ने अभिभावकों को समझाने-बुझाने की कोशिश की और ताला ना तोड़ने की अपील भी की , लेकिन अभिभावकों ने किसी की नहीं सुनी और गेट खोलकर स्कूल में दाखिल हो गए। अभिभावक और बच्चे स्कूल पर दबाव बना रहे थे कि एग्जाम लें , स्थित से डरे स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी इनके आगे बेबस नज़र आयी। किराड़ी का यह स्कूल पिछले कुछ सालों से MCD के ख़ास निशाने पर रहा है।

यहाँ MCDने अवैध निर्माण का हवाला देकर करवाई भी की। इसी कड़ी में चार दिन पहले 4 मार्च को एमसीडी ने स्कूल पर फिर से ताला जड़ दिया और कार्यालय को सील कर दिया। लेकिन इससे कुछ एक दिन पहले स्कूल ने मुख्य परीक्षा के लिए डेट सीट जारी कर दी थी। आज जब छात्र -छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे तो ताला लगा मिला। इससे गुस्साए अभिभावकों ने इस ताले और स्कूल कार्यालय में लगी सील को तोड़ कर स्कूल में प्रवेश कर गए।

 इन अभिभावकों ने MCD की करवाई पर कई सवाल खड़े किये। उन्होंने कहां की स्कूल प्रशासन और एमसीडी की लड़ाई में बच्चों की पढ़ाई और उनका भिवष्य संकट में हैं | अभिभावकों का आरोप है की एमसीडी के अधिकारी स्कूल से उगाही कर रहे है। इस इलाके में और भी कई स्कूल है लेकिन एमसीडी को यही स्कूल अवैध क्यों नजर आता है ? इस इलाके में कोई भी स्कूल नहीं है, सरकार स्कूल बना नहीं रही है और जो निजी स्कूल चल रहे उन पर करवाई हो रही है। इस बारें में स्कूल की प्रिंसिपल नैंसी का कहना है की एमसीडी ने 4 मार्च को सील लगाई थी, इससे पहले मुख्य परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गयी थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा है की वे क्या करें ? स्कूल प्रशासन ने  ताला तोड़ने से रोकने के लिए काफी प्रयास किये लेकिन उनकी एक नहीं चली। मजबूरी में उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस भी अभिभावकों की संख्या और उनके सवालों के आगे बेबस नजर आयी। पुलिस ने इस पर करवाई शुरू कर दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की  पुलिस किस पर क्या कार्रवाई करती है।

किराड़ी में यह स्कूल पिछले 27 सालों से चल रहा है। लेकिन मौजूदा राजनीति और नेताओं ने शिक्षा के इस मंदिर को भी सियासत का अखाड़ा बना दिया है। अभिभावक MCD और अपने जनप्रतिनिधियों से नाराज और निराश है | अभिभावको  ने अब कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहे है। आज़ बच्चों ने जबरन प्रवेश किया  और उसके बाद स्कूल को परीक्षा संचालित करनी पडी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments