Friday, April 25, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRशंभू बॉर्डर से हटाए गए किसानों पर संजय सिंह का बड़ा बयान...

शंभू बॉर्डर से हटाए गए किसानों पर संजय सिंह का बड़ा बयान आया सामने

अंशु ठाकुर , दिल्ली दर्पण टीवी

शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक साल से पंजाब की जनता को आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस पर भी तो किसान भाइयों को सोचना चाहिए. हम लोगों के मन में उनके प्रति जरा भी गलत भाव नहीं है.

इसके साथ ही आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “मैं सकारात्मक बात कर रहा हूं. हम किसान भाइयों का सम्मान करते हैं. हम किसानों के साथ थे, हैं और रहेंगे.” आपको बता दें कि 19 मार्च को पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया था और शंभू बॉर्डर पर बने उनके टेंट को बुलडोजर के जरिए हटा दिया था. गुरुवार को शंभू-अंबाला हाईवे पर यातायात शुरू कर दिया गया. करीब एक साल बाद यहां पर ट्रैफिक शुरू हुई. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर आप की सरकार निशाने पर आ गई.

इस बीच पंजाब सरकार ने शुक्रवार शाम चार बजे किसानों के साथ बातचीत के लिए बैठक बुलाई है. ये बैठक चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में होनी है. शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद ये बैठक बुलाई गई है.

गौरतलब है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पिछले साल 13 फरवरी से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा था. पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य की सरकार ने किसानों के साथ ‘धोखा’ किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments