– दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। समाजसेवी इमरान खान को देश में रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सुझाव देने वाली जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री ( ZRUCC ) का सदस्य नियुक्त किया गया है। अपनी इस नियुक्ति पर भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इमरान खान ने कहा कि रेलवे और रेलवे यूजर्स के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर उत्तरी रेलवे द्वारा प्रदत्त सुविधाओं में उनके सुझावों से व्यापक सुधार हो , इसका पूरा प्रयास करेंगे। यूपी मूल और दिल्ली के मालवीय नगर के निवासी इमरान खान कई राष्ट्रवादी संस्थाओं से जुड़े है। उनकी सेवा भावना को देखते हुए उन्हें इस समिति में नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है की रेलवे की जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श समिति रेल यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने सुझाव देती है। रेलवे की सेवाओं में सुधार का काम करने वाली इस उपभोक्ता सलाहकार समिति में आम यात्रियों के प्रतिनिधि होते है। ये सदस्य आम यात्रियों की समस्याओं को रेल प्रशासन के सामने रखते है। जो समस्या इनके संज्ञान में आती है और पर ये सदस्य मंडल में होने वाली बैठकों में सुझाव देते है। मंडल की के निर्देशानुसार वे निरिक्षण का कार्य भी करते है। रेलवे स्टेशन की समस्याओं को बैठक में उठाने का अधिकार भी इन सदस्यों का होता है।
इमरान खान को इस समिति में सदस्य बनाये पर समाज और क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।