Friday, April 25, 2025
spot_img
Homecrime newsDelhi - पश्चिम विहार में पार्षद की दो बार और अब बीजेपी...

Delhi – पश्चिम विहार में पार्षद की दो बार और अब बीजेपी विधायक करनैल सिंह की भी Fortuner चोरी 

– दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

– दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो दिल्ली | दिल्ली में वाहन चोरों के शिकार बीजेपी के विधायक और पार्षद भी हो रहे है। आज दिल्ली की शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के भगवाधारी विधायक करनैल सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी उनके आवास से बहार से चोरी हो गयी। इससे पहले इसी विधान सभा के एक निगम पार्षद विनीत वोहरा की भी fortuner गाड़ी भी दो बार मीरा बाग़ स्थित उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी है। विनीत वोहरा ने कहा कि नवंबर 2022  उनकी गाडी चोरी हुयी थी , और इसके बाद होली से ठीक पहले 13 मार्च  को उनकी fortuner गाडी  उनके घर के बहार से चोरी हो गयी। विनीत वोहरा ने कहा की आज करनैल सिंह जी की गाडी चोरी हो गयी  बीजेपी के बड़े नेताओं की बार बार fortuner गाडी चोरी होने के बाद इलाके में चिंता और चटकारे के साथ साथ चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।  

गौरतलब है की दिल्ली में कानून व्यवस्था ,चोरी स्नेचिंग , हत्या और लूट जैसी आपराधिक वारदातें दिल्ली में के बड़ा मुद्दा भी बनी हुयी है। क्राइम के सवाल पर बीजेपी नेता भी बगले झांकने लगते है। खुद बीजेपी नेता भी स्वीकार कर रहे है की दिल्ली में अपराधियों पर लगाम लगाने में दिल्ली पुलिस नाकाम साबित हो रही है। वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ये चोरियां ऐसे इलाकों में हो रही है जहां सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी पुख्ता है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरे और गार्ड तैनात है बावजूद इसके गाड़ियां चोरी हो रही है। जब शकूर बस्ती के विधायक करनैल सिंह और निगम पार्षद विनीत वोहरा की गाडी भी चोरी हुयी तो यह चिंता के साथ साथ चर्चा का विषय बन गया  है। 

 सवाल है वाहन चोर  बार बार बीजेपी नेताओं को ही क्यों निशाना बना रहे है ? क्या इस घटना के पीछे खासतौर पर उन्हें  निशाना बनाया जा रहा है या शकूरबस्ती  विधानसभा का यह क्षेत्र वाहन चोरों की पसंदीदा स्थान बन गया है ? या फिर वाहन चोर बाजार में ” ऑन डिमांड ” पर फार्च्यूनर गाडी की मांग बढ़ गयी है। fortuner की लोकप्रियता ,इसकी ऊँची कीमत और बाजार में इसकी मांग की चलती चोरी की ख़ास निगाह इस गाडी पर बनी हुयी है। शकूर बस्ती इलाके में सीसीटीवी कैमरे , सुरक्षा गार्ड के साथ साथ अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण भी गाड़ी चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लगा पा रहे है।  इस बारें में डीसीपी आउटर से सम्पर्क किया गया उन्होंने फ़ोन पिक भी किया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। हालांकि करनैल सिंह के कई कार्यकर्ताओं ने गाडी चोरी होने की बात कबूल की है लेकिन मंथन इस बात पर चल रहा है की इस बाबत FIR दर्ज़ कराई जाए या नहीं

इस घटना के बाद से इलाके चिंता और चर्चा का विषय बनी हुयी है। पश्चिम विहार थाना पुलिस ने हर बार की तरह मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments