Saturday, March 22, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRनई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद होली पर रेलवे सतर्क ,ZRUCC सदस्य...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद होली पर रेलवे सतर्क ,ZRUCC सदस्य इमरान ने डीएम को लिखा पत्र 

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो

 दिल्ली।  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले फरवरी माह में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए  उत्तरी रेलवे  होली पर विशेष एहतियात बरत रहा है। होली पर बड़ी संख्या दिल्ली से लोग अपने प्रांत और ग्रह क्षेत्र में जाते है जिसके चलते रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। लिहाज़ा अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुयी भगदड़ जैसी स्थिति ना बने ,लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए उत्तरी रेलवे ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में उत्तरी रेलवे के ZRUCC सदस्य इमरान खान ने भी डीएआरएम को पत्र लिखकर कुछ सुझाव देते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ऐतिहातिक कदम उठाने का अनुरोध किया है। 

इमरान खान ने अपने पत्र में डिविजनल रेलवे प्रबंधक ( DRM ) को जो सुझाव और अनुरोध किये है उनमें होली पर विशेष ट्रेनों का सञ्चालन करने के साथ साथ अतिरिक्त कोच की व्यवस्था है। , इमरान खान ने कहा कि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाए ताकि वे यात्रियों को उचित मार्गदर्शन दे सकें और भीड़ क ो व्यवस्थित और नियंत्रित कर सकें। रेलवे स्टेशन पर सफाई और स्वछता के साथ आधारभूत सुविधाएं , स्वच्छ शौचालय , साफ़ पेयजल ,उपलब्ध कराई जाएं।  

इमरान खान ने अपने पत्र में DRM के साथ साथ जीएम और डीजी को भी पत्र की प्रति भेजकर से कहा है कि होली दिवाली जैसे त्योहारों पर रेलवे यात्रियों की संख्या असाधारण रूप से बढ़ जाती है , इस स्थिति का लाभ रेलवे टिकट के दलाल न उठा सकें , इसके लिए कड़ी निगरानी के साथ साथ दलों पर कड़ी करवाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।  

गौरतलब है कि विगत फरवरी माह में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के चलते हुए भगदड़ में 18 लोगों की जानें गयी थी। उसी घटना पर जहाँ उत्तरी रेलवे सतर्क है वहीँ ZRUCC सदस्य इमरान खान भी चिंतित है। और अपनी इन्ही चिंताओं और यात्रियों क ी सुविधाओं के लिए उन्होंने पत्र लिखकर होली पर विशेष ऐतिहात बरतने की  सलाह देते हुए इस पर अम्ल करने का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments