अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली के बुरारी इलाके में यमुना नदी के किनारे हज़ारों मरी हुई मछिलयां पानी की सतह के ऊपर तैरते हुए दिखाई दे रही है. ऐसे अचानक यमुना नदी में इस तरह से बड़ी संख्या में मछलियों के मरने की वजह से आस पास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि यमुना नदी में प्रदुषण की मात्रा बहुत ज़्यादा बढ़ चुकी है जिस वजह से मछलिओं का ये हाल हुआ है.
बुराड़ी में रह रहे लोगों, किसानो और मछुआरों ने बताया कि नदी में इस तरह से हुई घटना कि वजह से आस पास काफी दुर्गन्ध फ़ैल गयी है जिस वजह से आस पास के लोगों को काफी दिक्क्त हो रही है.
इसके साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा ये आरोप लगाया गया कि हरियाणा के सोनीपत से नहर द्वारा यह केमिकल वाला पानी छोड़ा गया जिस वजह से यमुना का पानी ज़हरीला हो गया है. और यह पहली बार नहीं है जब हरियाणा द्वारा ऐसा गन्दा पानी छोड़ा गया हो. ऐसा हर बार ही देखने को मिलता है , जिस वजह से यमुना में प्रदुषण का स्तर बढ़ जाता है.

दिल्ली प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट बताती है कि जनवरी 2025 में यमुना में बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD) का स्तर मानक से 42 गुना अधिक, मतलब 127 मिलीग्राम/लीटर, दर्ज किया गया. और यह एक गंभीर समस्या है जिसका समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए.
अभी तक इस मामले पर सरकार की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अब देखना यह होगा कि स्थानीय लोगो की इस समस्या पर कार्यवाही की मांग पर सरकार क्या प्रतिक्रिया देती है और इसका क्या समाधान निकलती है.