दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली में रामलीला कमेटियों की बैठक – ट्रिपल इंजन सरकार के साथ नई शुरुआत , दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार ने रामलीला कमेटियों में भी नए ऊर्जा और उम्मीद का संचार कर दिया है| नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल की अगुवाई में हुए रामलीला महासंघ की बैठक में कुछ ऐसा ही नजर आया | दिल्ली में रामलीला कमेटियों को हर वर्ष आने वाली दिक्कतों और सुविधाओं पर हुयी इस बैठक में करीब 200 रामलीलाओं के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ डीडीए , बिजली विभाग , नगर निगम , फायर विभाग और दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए |

इस मौके पर श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने मंच को संबोधित करते हुए बताया कि आज जो यह बैठक बुलाई गई है इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया गया है जिस की रामलीला आयोजन के दौरान जिन विभागों से जो भी समस्याओं का सामना आयोजन कर्ता को करना पड़ता है उसका हल निकल सके , अर्जुन कुमार ने आगे बताया इस विशेष बैठक में 200 रामलीला कमेटियों को बुलावा दिया गया है जिनमें सभी समस्याओं का एक विशेष ज्ञापन बनाकर सांसद महोदय के सामने रखा गया है । उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई सांसद इस कमेटी की बैठक में शामिल हो रहा है इससे पहले कमेटी के लोग सांसदों के पास और विधायकों के पास जाते थे ।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सांसद प्रवीण खंडेलवाल मंच को संबोधित करते हुए सभी रामलीला कमेटी के समितियां को अस्वस्थ किया की दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार है हर स्तर पर हम रामलीला कमेटी का आयोजकों का साथ देंगे उनका सहयोग करेंगे ।
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मेरे सामने जो मुख्य समस्याएं आई हैं वह DDA को लेकर है हम उसे पर बहुत जल्द कोई बड़ा फैसला लेंगे उन्होंने कमेटी के लोगों को राहत देते हुए कहा कि आप लोगों की शिकायतें हैं आप लोगों से बिजली बिल कमर्शियल के तौर पर वसूला जाता है । मैं आपको अस्वस्थ करना चाहता हूं कि बहुत जल्द कमर्शियल को घरेलू के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। जिससे आपके ऊपर बोझ थोड़ा कम पड़ेगा । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सरकार रामलीला कमेटी को मुफ्त में बिजली देने पर भी विचार करेगी ।

इस बैठक में रामलीला कमेटियों के प्रमुख लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को भी सामने रखा , साथ ही लम्बी चर्चा के बाद सांसद ने एक 11 सदस्यीय कमिटी का गठन करने का ऐलान किया | इस कमिटी में दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों से रामलीला कमेटियों के प्रतिनिधि होंगे जो सरकार और सरकारी विभागों से संवाद स्थापित करेंगे| सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इस कमिटी के गठन की जिम्मेदारी महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार को दी जिसे सभी ने सर्व सम्मति से स्वीकार भी किया| सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इस मीटिंग को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस वर्ष समय रहते हुए रामलीलाओं की तैयारी हो और रामलीलाएं बिना किसी दिक्कत के होनी चाहिए ,इसके लिए कई निर्णय लिए गए |
इस बैठक में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने जिन बातों पर चर्चा की उनमें कुछ निर्णय और सुझाव में सर्वसम्मति से पास हुए , इनमें प्रमुख हर विभाग में रामलीला के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति , झूलों के लिए 40 प्रतिशत जगह के साथ साथ विभागों में तालमेल के साथ साथ इस पर भी विचार हुआ कि क्या सभी तरह की परमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम हो सकता है ?
इस बैठक दिल्ली के तमाम रामलीला कमेटी के प्रमुख शामिल हुए थे उन्होंने भी अपनी समस्याएं रखी जिसमें मुख्यतः ललित गर्ग ( अध्यक्ष अशोक विहार रामलीला कमेटी ) ने बताया कि हम धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं हम अपनी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करते हैं उसके बाद भी हमें सरकार की एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जाता है DDA हमसे जमीन की सिक्योरिटी के नाम पर लाखों रुपए मांगता है । परंतु वही पैसे हमें लौटने में आनाकानी करता रहता है जिसके कारण हमें काफी परेशान होना पड़ता है । हम यह भी चाहते हैं कि दिल्ली में चुकीं ट्रिपल इंजन की सरकार है तो रामलीला कमेटियों को मुफ्त में बिजली प्रोवाइड करवाई जाए जिससे हमें आर्थिक तौर पर राहत मिलेगी वही हम अपने कार्यक्रम को और भव्य बना सकेंगे ।

बैठक में आए कुछ पदाधिकारियों ने DDA के “पहले आओ पहले पाओ” स्कीम का विरोध किया , और कहां यह नीति सरासर गलत है क्योंकि जो कई वर्षों से रामलीला का आयोजन कर रहे हैं उनकी यह पहचान बन चुकी है और DDA इस योजना के माध्यम से उनकी पहचान को मिटाने का काम करता है ।
इस मीटिंग में महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों में डॉ महेंद्र नागपाल , सुभाष गोयल , गुलशन बिरमानी के साथ साथ कथावाचक राष्ट्रवादी संत श्री अजय भाई जी भी मंच पर मौजूद रहे | उन्होंने दिल्ली में रामायण पर एक रिसर्च सेंटर बनाने की भी मांग रखी, इसका भी सभी ने समर्थन किया गया

इस बार रामलीला महासंघ समय रहते ही रामलीलाओं की सुविधाओं और समस्याओं को लेकर जिस तरह सजग और सतर्क हुआ है उससे साफ़ है की दिल्ली में इस बार सनातनी सरकार बनने के बाद रामलीला कमेटियों में बहुत उत्साह है | इन्हे उम्मीद है की इस बार बिजली ,टेंट ,और सभी विभागों से अनुमति जैसे मुद्दों पर रहत मिलेगी और रामलीलाएं बहुत अधिक भव्य और सुगम होंगे ||