Thursday, June 19, 2025
spot_img
Homecrime newsमुकुंदपुर में सरेआम नाबालिक की चाक़ू गोदकर हत्या

मुकुंदपुर में सरेआम नाबालिक की चाक़ू गोदकर हत्या

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

बीते गुरुवार दिल्ली के बुराड़ी इलाके में वेस्ट कमल विहार में दिन दहाड़े एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसके बाद से ही पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. दरअसल गुरुवार की दोपहर वेस्ट कमल विहार एक नाबालिक की चाक़ू गोदकर हत्या कर दी गयी. नाबालिक जान बसाहने के लिए इधर उधर भागता रहा लेकिन बदमाशों ने उस पर चाक़ू से कई वार किये.

आस पास के लोगों ने नाबालिक को जख्मी हालत में नदजीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गौर करने वाली बात है कि यह घटना दिन दहाड़े हुई और इस घटना के वक़्त वहां काफी सारे लोग मौजूद थे पर किसी ने भी नाबालिक कि मदद करने की कोशिश नहीं की. लेकिन इसी बीच एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने पत्थर उठाकर बदमाशों की तरफ दौरा जिसे देखने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गयी. और मामले की जांच शुरू कर दी है. फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. और पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.

आपको बता दे कि मृतक अमन 17 साल का था और अपने परिवार के साथ मुकुंदपुर जनता विहार में रहता था. मृतक के पिता रविंदर शर्मा ने बताया कि अमन अलीपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर में काम करता था. घटना के वक़्त अमन का दोस्त गोलू उसके साथ ही था. गोलू ने घरजाकर परिजनों को बताया था कि दो लड़को ने अमन पर हमला कर दिया है. परिजन घायल को अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बहरहाल इस तरह की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है. बदमाशों में अब कानून व्यवस्था को लेकर कोई भी डर नहीं रह गया है. दिन दहाड़े इस तरह की घटना कहीं न कहीं लोगों में एक दहशत का माहौल पैदा कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments