Thursday, June 19, 2025
spot_img
Homecrime newsकैट की राष्ट्रीय संगोष्ठी :  ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स के खिलाफ 16...

कैट की राष्ट्रीय संगोष्ठी :  ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स के खिलाफ 16 मई को दिल्ली में होगा व्यापारियों का महासंगम

–  दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली, 12 मई 2025: भारत के ₹140 लाख करोड़ के विशाल खुदरा व्यापार पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों की साजिशों के खिलाफ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने निर्णायक कदम उठाया है। 16 मई 2025 को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 100 से अधिक व्यापारिक नेता हिस्सा लेंगे। इस कांफ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी मुख्य वक्तव्य देंगी और इस गंभीर मुद्दे पर अपनी राय रखेंगी।

व्यापार पर मंडराता खतरा

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इन विदेशी पूंजी पोषित कंपनियों ने मोबाइल, एफएमसीजी, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र, जूते-चप्पल, खाद्य सामग्री, रेस्तरां और होटल्स जैसे क्षेत्रों में छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ये कंपनियां अब अन्य व्यापारिक क्षेत्रों पर भी कब्जा करने की कोशिश में हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा, “यह कांफ्रेंस केवल व्यापारियों तक सीमित नहीं होगी। इसमें स्वदेशी उत्पादों के समर्थक, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, एमएसएमई, उपभोक्ता संगठन, महिला उद्यमी, किसान, स्टार्टअप और कर्मचारी संगठन भी शामिल होंगे। हम एकजुट होकर इन कंपनियों के षड्यंत्रों को उजागर करेंगे और एक देशव्यापी अभियान की रणनीति तैयार करेंगे।”

व्यापारियों की एकजुटता

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया ने इस कांफ्रेंस को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह पहली बार है जब व्यापार और उद्योग के विभिन्न सेक्टर एक मंच पर इकट्ठा होकर इन कंपनियों को खुली चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इन कंपनियों की अनैतिक गतिविधियों ने देश के खुदरा व्यापार को गहरी चोट पहुंचाई है। अब समय है कि देशभर के व्यापारी इसका डटकर मुकाबला करें।”

देशव्यापी अभियान की शुरुआत

यह संगोष्ठी न केवल जागरूकता फैलाने का माध्यम होगी, बल्कि इसके जरिए एक ठोस रणनीति तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर देशभर में विरोध और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। श्री भरतिया ने जोर देकर कहा, “हमारा लक्ष्य भारत के खुदरा व्यापार को इन कंपनियों की गिरफ्त से बचाना और छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा करना है।”

दिल्ली की सड़कों से उठी आवाज

@delhidarpantv ने हाल ही में इस मुद्दे पर एक पोस्ट में लिखा, “भारत के खुदरा व्यापार पर कब्जे की साजिश को कैट बेनकाब करने को तैयार! 16 मई को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्यापारी दिखाएंगे एकजुटता।” इस पोस्ट को व्यापक समर्थन मिला है, जिसमें कई यूजर्स ने कैट के इस कदम की सराहना की और छोटे व्यापारियों के समर्थन में आवाज उठाई।

एक निर्णायक कदम

16 मई की यह कांफ्रेंस भारत के खुदरा व्यापार के भविष्य को तय करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है। कैट का यह प्रयास न केवल व्यापारियों को एकजुट करेगा, बल्कि देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments