Thursday, June 19, 2025
spot_img
Homecrime newsदिल्ली में सड़क पर खड़ी बस में मिली लाश, पुलिस जांच में...

दिल्ली में सड़क पर खड़ी बस में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

राजधानी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक प्राइवेट टूरिस्ट बस से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का लाश बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ी टीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि नंद नगरी में खड़ी एक बस से बदबू आने और खून बहने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि एक बस नंद नगरी के 212 बस स्टैंड पर खड़ी थी, जिसमें से तेज दुर्गंध आ रहा था. पुलिस ने जब बस का निरीक्षण किया, तो उसमें एक अज्ञात शव मिला जो बाद में बस के हेल्पर के रूप में पहचाना गया.

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि शव आंशिक रूप से सड़ चुका था और आगे की सीढ़ियों के पास औंधे मुंह पड़ा था. शव के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. डीसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत होता है, क्योंकि बस का केबिन अंदर से बंद पाया गया. हालांकि, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की. शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसीपी मिश्रा ने कहा कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की असली वजह का पता चलेगा, और उसी आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments