Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Home Blog Page 1316

भैंसा बग्गी पर बाइक रखकर किया कांग्रेसियों ने भारत बंद, सरकार पर निशाना

पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि तरफ से एक तरहा का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला।इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में बुग्गी पर बाइक चढ़ा कर विकास मार्ग पर मार्च निकाला।इस मौके पर जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू भी मौजुद थे जिन्होने कहा की देश में लगातार पेट्रोल ,डीजल और गैस के दाम बढ़ रहे है । जिसपर काबू पाने में केंद्र की बीजेपी सरकार विफल साबित हो रही है ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली के लोग सीलिंग से भी परेशान है । केंद्र सरकार ने दिल्ली की जनता को सीलिंग से राहत देने के लिए कुछ नहीं किया ।

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

3.5 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत !

0

सोशल मीडिया पर एक मजबूर माँ और पिता की अपील ने नार्थ दिल्ली में ऐसा असर किया कि सैकड़ों लोग इस परिवार के साथ खड़े हो गए। आज मुखर्जी नगर नामी और निजी स्कूल  के बहार बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जमकर नारे बाजी की। हाथों में बैनर और पोस्टर लिए इन लोगो ने मासूम बच्ची के लिए न्याय की मांग की । अपने साथ इतने लोगों का समर्थन पाकर पीड़ित बच्ची के मातापिता को भी ताकत मिली है।

मामला मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र का है। यहाँ निजी स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची के परिजनों ने थाने में शिकायत दी है की 4 सितम्बर को उनकी बच्ची के निजी पार्ट्स पर ब्लडिंग हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया की उनकी बच्ची के साथ स्कूल में छिड़छाड हुयी है । परिजनों के अनुसार उन्हें पहले भी शक हुआ था। चार महीने पहले बच्ची के गाल पर दांत से कटाने के निशान थे , परिजनों के अनुसार के बार बच्ची की पैंटी भी गायब मिली।

बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर खून आने अपर जब डॉक्टर्स को दिखाया तो उनका शक पुख्ता हुआ की बच्ची साथ अश्लील हरकत हुयी है ।मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने शिकायत तो दर्ज़ कर ली है लेकिन परिजन पुलिसिया जांच से संतुष्ट नहीं है। परिजनों के अनुसार पुलिस अपनी जांच में स्कूल को क्लीनचिट देती नजर आ रही है और उनके खिलाफ ही केस दर्ज़ करने की धमकी दे रही है। इस मामले में न स्कूल कुछ बोलने को तैयार है और न पुलिस। लेकिन स्थानीय लोग जिस तादाद में इस परिवार के साथ खड़े हुए है उसे देखते

बैरवा समाज का मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान समारोह

अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा यूं तो कई सभाएं होती रहती हैं लेकिन इस बार प्रांतिय बैरवा महासभा दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित हुई ये सभा कई माइनो में खास है इस सभा में बैरवा समाज के बच्चों की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिये प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में बैरवा समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया जिन्होने  10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंत प्राप्त करके शिक्षा की ओर बैरवा समाज को मजबूती दी है

बैरवा समाज के सभी लोग अब इस बात को समझ चुके है कि केवल शिक्षा ही जिसके माध्यम से इनका समाज तरक्की की राह पर चल सकता है इस मौके पर बैरवा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान करने वाले लोगों को बतौर अतिथि बुलाया गाया जिन्होने समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया

बैरवा समाज के जिन बच्चों को सम्मानित किया गया वो बच्चे भी सम्मान पाने के बाद काफी खुश नजर आए और बच्चों ने भरोसा दिलाया की आगे भी इसी तरह पढाई जारी रखेगें और अपने समाज के उत्थान में मदद करेंगे

कुल मिला कर बैरवा समाज के बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हो रही ये प्रगती इस बात का संकेत है की समाज अब जल्द ही उत्थान करेगा और समाज में अपनी एक अहम जगह बनाएगा

प्लॉट और प्रॉपर्टी हथियाने में व्यस्त रहे पूर्व विधायक-विधायत ऋतुराज झा

वर्षों से पानी के लिए तरस रहे किराड़ी के विकास विहार तक भी अब पानी की पाइप लाइन पहुंचने का रास्ता साफ़ हो ही गया है।रविवार को स्थानीय विधायक ऋतुराज झा ने स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के बीच समारोह पूर्वक पानी की पाइप लाइन का उद्घटान किया। साथ ही यह भी खुलासा किया कि इस तरह की तमाम कॉलोनियों में विकास को तकनिकी खामियों का हवाला देकर जानबूझकर रोका गया था। पूर्व विधायक अनिल झा का नाम लिए बैगर कहा की पूर्व विधायक ने केवल वोट और प्लाट हथियाने के चक्कर में लोगों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा

ऋतुराज झा ने इस मौके पर दिल्ली सरकार की तमाम उपलब्धियों का जिक्र भी किया। साथ ही इस कॉलोनी में मोहल्ला क्लिनिक के लिए जगह की कमी की बात कही तो तो कॉलोनी के प्रधान समुद्र सिंह ने तुरंत एक 100 गज का प्लाट मोहल्ला क्लिनिक के लिए दान कर दिया।। स्थानीय लोगों ने विकास विहार को मिले इस तोहफे पर ख़ुशी जाहिर की। प्रधान समुद्र सिंह ने ऋतुराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब विकास विहार में विकास कार्यों में भी तेज़ी आएगी और यहाँ पर प्लाट कीमतें भी बढ़ेंगी।

किराड़ी में पानी की पाइप लाइन बिछ जाने के बाद टैंकर माफिया पर भी लगाम लगी है।इस मौके पर नार्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र से “आप ” प्रभारी और संभावित उम्मीदवार गुग्गन सिंह भी मंच पर मौजूद थे। जाहिर है पानी की पाइप लाइन का यह उद्घाटन समारोह गुग्गन सिंह का परिचय करने का माध्यम भी बना।

IYC का गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट

0
Indian Youth क्लब के द्वारा आयोजित गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का इस ग्रूप मेंबर्स के अलावा इनसे जुड़े तमाम स्पोंसोर्स और इनके समर्थकों को भी बेसब्री से इंतज़ार रहता है ।तो इस बार भी एक शानदार इवेंट के साथ इस टूर्नामेंट का बिगुल बज चुका है ।जी हाँ ——ये तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले होने वाले ऑक्शन इवेंट की । यहाँ साजोसज्जा की बात करें या सलीक़े की——माहौल पूरा क्रिकेट लीग के रंग में रंगा दिख रहा था ।
पिछले साल की तरह ही इस साल भी चार टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा हैं । लेकिन एक टीम का नाम बदल गया है । साथ ही एक बेहद ख़ास बदलाव भी है । इस बार टूर्नामेंट में दो महिला टीमें भी शामिल होंगी जिनके बीच एक फ़्रेंड्ली मैच का आयोजन किया जाएगा ।
इस players ऑक्शन इवेंट के दौरान भी सब कुछ एक प्रफ़ेशनल क्रिकेट लीग की तरह ही था ।
दिल्ली दर्पण ने बात की टीम के owners और captains से ।
इस तरह के बड़े इवेंट को सफल बनाने के लिये sponsors का सबसे बड़ा महत्व होता है । लेकिन Indian यूथ क्लब के साथ sponsors ने भी इस इवेंट को बख़ूबी सपोर्ट किया है । और इसलिये कार्यक्रम के शुरुआत में सभी को सम्मानित भी किया गया ।
दिल्ली दर्पण ने IYC के प्रेज़िडेंट और कुछ sponsors से भी बात चीत की ।
Players के ऑक्शन के बाद तो सभी टीमों के कप्तान और owners भी काफ़ी संतुष्ट नज़र आए और सभी ने बेहतर performance की उम्मीद भी जताई।लेकिन देखने वाली बात होगी की इस साल गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रोफ़ी किस टीम के हाथ लगती है ।