Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Home Blog Page 1368

Mangolpuri – Sealing और Demolition के संकट से परेशान दिल्लीवासी ! सील होगा पूरा गांव !

दिल्ली – देश की राजधानी दिल्ली में सीलिंग का कहर मानो थमने का नाम नहीं ले रहा है।पहले व्यापारी तो अब पूरा गांव मॉनिटिरिंग कमेटी के ऊपर धावा बोलने को तैयार है।दरअसल दिल्ली के मंगोलपुरी कलां गांव में मॉनिटिरिंग कमेटी द्वारा गांव में कई घरों को डेमोलिश करने और पास ही की संजय मार्केट को भी सील करने के आदेश दिए हैं।लाफ विरोध पर उतर आया है।गांव के लोगों की ये भीड़ और इनके बीच खड़े इनके नेताओं से ये जाहिर  हो रहा है कि किस कदर इन लोगों के अंदर दिल्ली डिवेलपमेंट ऑथोरिटी और मॉनिटरिंग कमेटी के खिलाफ रोष है खबर की ज्याद जानकारी के लिये video link पर click करें ।

Faridabad – पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ़्तार । भारी मात्रा में असलाह भी किया बरामद

फरीदाबाद – पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह दोनों अपराध की दुनिया के मशहूर और शातिर बदमाश है जिन्होंने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में कई हत्या लूटपाट, हत्या के प्रयास और रंगदारी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। जिन्हें फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 में इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि यह फरीदाबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें।

शिक्षकों के हित के लिय सुल्तानपुरी में हुआ शिक्षक संघ का गठन

दिल्ली – दिल्ली के  सुल्तानपुरी इलाके के  ब्लाक P4 के प्राइमरी स्कूल में कुछ शिक्षकों ने  अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम शिक्षक संघ का गठन किया जिसमें एनसीडी शिक्षकों ने भाग लिया संगठन के  अध्यक्ष के रुप में कुलदीप सिंह खत्री को मनोनीत किया गया इस बैठक के  मुख्य अतिथि के रुप में  डॉक्टर  प्रदीप डागर  मौजूद रहे जो कि  शिक्षक न्याय मंच  दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष हैं खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें 

Sultanpuri – निगम पार्षद ने इलाके में किया कूड़ेदान का वितरण, लोगों में खुशी का माहौल

दिल्ली – नई दिल्ली के सुल्तानपुरी माजरा विधानसभा वार्ड नंबर 48 से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद बेबी जय राम ने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एमसीडी से प्राप्त 8000 हजार कूड़ेदानों का वितरण सुल्तानपुरी इलाके में किया .