Monday, September 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1511

बाइक और मोबाइलों पर करते थे हाथ साफ,पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/fehHLoiww0I”]https://youtu.be/fehHLoiww0I[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनों ही आरोपी दिल्ली के शातिर चोर और मोबाइल स्नेचर हैं। ये दिल्ली में लगातार बाइक चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे । पुलिस को काफी समय से बाइक चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने गुफ्त सूचना के आधार पर एंटि स्नेचिंग रॉबरी सेल ने टीम बनाकर इन दोनों आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुछताछ के दौरान बताया कि वो अब तक दर्जनों बाइकों को चुरा चुके हैं और करीब 50 से ज्यादा मोबाइल स्नैच कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

खालसा कॉलेज में मौजूदा अर्थव्यवस्था को लेकर हुआ संवाद

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/t2cIahHOTEo”]https://youtu.be/t2cIahHOTEo[/bs-embed]

दिल्ली- योगेंद्र कुमार
दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में इकोनॉमिक्स विभाग के छात्रों के लिए बुधवार का दिन ख़ास रहा। गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के छात्रों ने न केवल मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविन्द सुबरमण्यम से सवांद स्थापित किया बल्कि देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था पर भी छात्रों से चर्चा की। डॉ अरविन्द सुबरमण्यम ने कॉलेज के छात्रों को जीएसटी के मुद्दे पर भी उनकी शंकाओं और सवालों को दूर किया। इस कॉलेज सभागार में बड़ी संख्या में छात्र और इक्नोमिक्स विभाग के प्रमुख प्रोफेसर भी मौजूद थे। इस सवांद का मुख्य उद्देश्य था देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और नीतियों को समझना। कॉलेज की प्रिंसिपल ने कहा की डॉ अरविन्द सुबरमण्यम को सुनना इन छात्रों के लिए लिए बेहद फायदेमंद होगा। देश में सरकार बदलने का असर अर्थवव्यस्था पर भी पड़ा है चाहे नोट बंदी रही हो या जीएसटी। इसे लेकर देश के अर्थ जगत में बहुत उथल पुतल है। भारत सरकार के मुख्य अर्थ सचिव ने इस पर छात्रों और कॉलजे के प्रोफेसर को भी कई ऐसी जानकारी दी जो उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी।

गुरुद्वारे से निकले एक परिवार के ऊपर बदमाशों ने चलाई गोली

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/kkm5Ry7epbI”]https://youtu.be/kkm5Ry7epbI[/bs-embed]

दिल्ली- योगेंद्र कुमार
दिल्ली में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नही ले रहा है बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे एक परिवार की कार पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। कार में पति पत्नी और दो साल का मासूम बच्चा था हालाकिं बच्चें और पति तो बच गए लेकिन महिला की गर्दन में गोली जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला करीब तीस साल की थी और उसका नाम प्रिया था। महिला के पति पकंज का आरोप है कि उनके ऊपर किसी को पैसे देने का दबाव था और उसके मुताबिक उसने कहा कि कल पैसे दो तो सात लाख परसो दिए तो दस लाख और एक दिन और लेट हुए तो पन्द्रह लाख इस तरह चालीस लाख बना दिये । पीड़ित परिवार स्विफ्ट कार में सवार था जिसे हमलावरो ने ओवरटेक कर रोका और जिस तरफ महिला बैठी थी उधर से फायरिंग की महिला को दो गोली लगी और इसके बाद बदमाशो की रिवाल्वर में गोली फंस गई और चली नही तो पंकज मेहरा बाल बाल बच गए । वरना बदमाशो का इरादा पूरे परिवार को खत्म करने का नजर आ रहा था । पीड़ित परिवार रोहिणी सेक्टर 15 का रहने वाला है और मामला आपसी लेनदेन का नजर आ रहा है । महिला के पति ने पांच लाख रुपये सोनीपत से उधार लिए थे जिसके ब्याज दर ब्याज बढाकर चालीस लाख रुपये बना दिये। वहीं पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

आवारा पशु मुक्त जिला बना फरीदाबाद,नई गोशालाओं का हुआ निर्माण

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/H1ABqTIZ_88″]https://youtu.be/H1ABqTIZ_88[/bs-embed]

फरीदाबाद -विनोद वैष्णव
फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने सात नयी गोशालाओ के निर्माण के बाद फरीदाबाद जिले को आवारा पशु मुक्त जिला घोषित किया है जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया की जिले में करीब चार हजार आवारा गौवंश गिनती किये गए थे और इस पशुधन के लिए सात नयी गौशालाओ का निर्माण करवाया गया जिसमे छह गौशालाएं चालू हो गयी है जबकि एक गौशाला अगले कुछ दिनों में शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया की बीडिओ की टीम ने ऐसे सात गांव सर्वे करके चिन्हित किये थे जिन गांव की पंचायत के पास जमीन भी थी और पैसा भी था। इनमे फज्जू पुर खादर , नवादा तिगांव , मोहना , मोटूका , पयाला , भूपानी , तिगांव और पट्टी गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कारपोरेट सेक्टर के उद्योगपत्तियों की भी मदद लेगा और उन्हें भी इस मुहीम में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की टीम वर्क के रूप में इस मुहीम को कामयाब बनाया जाएगा वहीँ उन्होंने चेतावनी दी की जो लोग अपने पालतू पशुओ को खुले में छोड़ देते है उन पर म्युन्सिपल एक्ट 332 के तहत 5100 रूपये से 11000 तक का जुर्माना वसूला जा सकता है या फिर उनके पशु गौशालाओ में भेज दिए जाएंगे और उन्हें वापिस नहीं दिए जाएंगे।

पटाखा बैन को लेकर बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया किया

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Ool9TKhHUoo”]https://youtu.be/Ool9TKhHUoo[/bs-embed]
पीतमपुरा – नवीन कुमार
सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते बच्चे दिल्ली में पीतमपुरा के पुषपांजली एन्कलेव में स्थित डीएवी पुष्पांजली स्कूल के हैं। इन बच्चों ने दिवाली तो मना ली लेकिन बिना पटाखों के जिससे इन्होनें प्रदूषण भी नहीं किया और उसी खुशी को जाहिर करने के लिए इन बच्चों ने स्कूल के अंदर इस रैली को निकाला और सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। वहीं बच्चों द्वारा निकाली गई इस रैली में स्कूल की प्रिंसिपल, स्कूल की टीचर्स और पैरेंट्स ने भी पूरा सहयोग दिया और स्कूल और बच्चों द्वारा सुप्रीम कोर्ट को पटाखे बैन करने पर आभार प्रकट किया। फिलहाल बच्चों की तरफ से निकाली से निकाली गई इस रैली में सहयोग कर स्कूल के टीचर्स ने भी बच्चों का हौंसला बढ़ाया है ताकि आने वाले समय में भी बच्चे प्रदूषण को कम करें और चैन का सींस लें।