Monday, September 30, 2024
spot_img
Home Blog Page 1512

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरिद्वार में भी डेंगू का डंक

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/UNq8MoJ1plQ”]https://youtu.be/UNq8MoJ1plQ[/bs-embed]

हरिद्वार-अलोक शर्मा
जहां दिल्ली एनसीआर में डेंगू के डंक ने लोगों को परेशान किया तो वहीं अब देवभूमी हरिद्वार में भी डेंगू ने पैर पसार लिए हैं। हरिद्वार में बुखार से अभी तक 250 संदिग्ध मरीज़ प्रकाश में आएं हैं जिनमे से 133 लोगों की जांच कराई गई, जिसमे जिले के 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद यहां पर डेंगू के उपचार की कोई ख़ास व्यवस्था नहीं है। वहीं चिकनगुनिया ओर स्वाइनफ्लू ने भी फिलहाल कोई कसर नही छोड़ी है बदले मौसम के बाद डेंगू के डंक ने धर्म नगरी में हलचल बढ़ा दी है।लगातार बढ़ रहे जनपद में डेंगू के मरीजो की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा देखने को मिला है लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग अभी भी लोगो को जागरूक किए जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजो ने जहां स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी बढ़ा दी है तो वही सरकारी काम चलाऊ व्यवस्था के सहारे ही डेंगू की नैया पार लगाने में लगा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की लगातार बढ़ रहे डेंगू चिकनगुनिया और स्वाइनफ्लू की रोकथाम का क्या कोई रास्ता विभाग निकाल पाता है या नही।

दिल्ली में फिर चली गोली, एक हफ्ते में गई 3 जान

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/n92_mGm-dCE”]https://youtu.be/n92_mGm-dCE[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चावला
दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं सका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी विजय पार्क और ब्रहमपुरी गोली हत्याकांड लोगो के जहन से निकला भी नहीं था कि न्यू उस्मानपुर में सुबह– सुबह एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। जानकारी के मुताबिक बीती रात युवक घर के पास हो रही माता की चौकी में गया था। वही उसकी किसी से कहासुनी हुई जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने उसे दो गोली मार दी और रोहित नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रोहित अपने परिवार के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गली नं-8 में अपने परिवार को साथ रहता था। रोहित की मां के मुताबिक उनको कुछ लडकों नें घर आकर बताया कि आपका लड़का नाले में पड़ा है जिसके बाद घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि उसके सिर और पेट में गोली लगी थी। रोहित की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया और घर पर लोगों का तांता लग गया। पुलिस की माने तो फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हत्य़ा की वारदातें तेजी से बढ रही हैं। दो दिन में ये तीसरी हत्या है इससे पहले एक हत्या विजय पार्क में और उसी रात दो हत्या ब्रहमपुरी में हुई। इन हत्याओं में किसका हाथ है इसका पुलिस के पास भी कोई सुराग नहीं है जिसके बाद पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होने लाजमी हैं।

अग्रवाल सभा के चुनाव में पवन गुप्ता पैनल की दावेदारी मजबूत

[bs-embed url=”https://youtu.be/VALqpg3PoWI”]https://youtu.be/VALqpg3PoWI[/bs-embed]

रोहिणी-अंशुल त्यागी
रोहिणी सेक्टर 8 में स्थित शानदार धर्मशाला ,नाम बेशक इसका धर्मशाला है लेकिन ये दिल्ली के किसी भी बड़े और भव्य बैंक्वेट हॉल से कम नहीं है। रोहिणी की अग्रवाल सभा की ये धर्मशाला रोहिणी और आस पास के लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है लेकिन अग्रवाल समाज के कुछ जनूनी लोग महज इस शानदार तोहफे से भी संतुष्ट नहीं है। वे चाहते है कि समाज के लोगों के लिए एक बड़ा और भव्य फार्म हाउस भी बनाया जाए। रोहिणी में पवन गुप्ता पैनल से चुनाव लड़ और लाडवा रहे ये उन्ही जनूनी लोगों का जमावड़ा है जिनका मानना है कि आज रोहिणी का अग्रसेन भवन एक शानदार और वातानुकूलित बैंक्वेट हॉल का रूप ले पाया है तो इसके पीछे पवन गुप्ता का बड़ा योगदान है। यही वजह है कि समाज के लोगों ने 29 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में आम सभा कर पवन गुप्ता की अगुवाई वाला पैनल बनाया है। ये लोग चाहते है की वो एक ऐसा शानदार फार्म हाउस बनाये जो समाज के लिए काम आ सके। आज के दौर में यदि बेहद कम दामों में फार्म हाउस मिल जाये तो भला इससे अच्छा तोहफा क्या हो सकता है। अग्रवाल सभा से जुड़े समाज के प्रमुख लोग पवन गुप्ता पैनल के समर्थन में खुलकर बोल रहे है। इस धर्मशाला ने वो दौर भी देखा है जब यहाँ ऐसा हादसा हुआ कि इसमें तीन लोगों की जानें भी गयी थी। ये पवन गुप्ता की ही काबलियत थी की इस धर्मशाला की न केवल सील खुलवाई बल्कि इसे पहले से कहीं अधिक बेहतर और भव्य बनाने में अपनी भूमिका निभाई। पवन गुप्ता पैनल का चुनाव चिन्ह छत्तरी है। इसी छतरी की छत्रछाया में ये पैनल समाज के सभी लोगों को साथ लेकर जन उपयोगी काम करना चाहता है और समाज की जरूरतों को सहज और सस्ते शुल्क में उपलब्ध करने को प्रतिबद्ध है। यही वजह है की समाज की जरूरत को देखते हुए इस पैनल ने फार्म हाउस बनाने का संकल्प ही नहीं लिया बल्कि इसकी शुरुआत भी कर दी है।

डीएवी पुष्पांजली में आयोजित हुआ मॉडल यूनाइटिड नेशन 2017

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/9PK-eqYYTzs”]https://youtu.be/9PK-eqYYTzs[/bs-embed]

दिल्ली-नवीन कुमार
दिल्ली के पीतमपुरा के पुष्पांजलि एन्कलेव में स्थित डीईएवी पुष्पांजली स्कूल में मॉडल यूनाइटिड नेशन 2017 के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में ये कार्यक्रम दूसरी बार ऑर्गेनाइज हुआ है। जानकारी के मुताबिक पहले इस कार्यक्रम में दो कमेटी बनाई जाती थी जिनमें किसी मुद्दे को लेकर बच्चों के बीच डिबेट होती थी लेकिन इस बार इसमें तीन कमेटी बनाई गई जिसमें यूनाइटिड नेशन सिक्योरिटी कांउसिल, यूएन एचआरसी और इकोसोक है। जिसमें बच्चों को अलग अलग टॉपिक दिए गए जिसके बाद उन्होनें दूसरे देशों के डेलिगेट के तौर पर आपस में डिबेट की। बच्चों ने बताया कि कैसे उन्होनें अपनी-अपनी भूमिकाओं को निभाया। वहीं डीएवी पुष्पांजली की प्रिंसिपल रश्मी राज ने बताया कि क्यों डीएवी पुष्पांजलि मॉडल यूनाइटिड नेशन कार्यक्रम को बच्चों के लिए आयोजित करवाता है। बच्चों के लिए स्कूल में करवाई गई इस तरह कि एक्टिविटीज से बच्चों का मनोबल जरूर बढ़ता है इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि डीएवी पुष्पांजली की ये पहल सराहनीय है जिसमें बच्चे अपने देश की दिक्कतों और जरूरतों को बखूबी समझ सकते हैं।

छठ के लिए जगह-जगह घाटों पर की जा रही है साफ-सफाई

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/1Equ2A8WYa4″]https://youtu.be/1Equ2A8WYa4[/bs-embed]

वजीरपुर- अंशुल त्यागी
दिपावली के ठीक 6ठे दिन मनाया जाना वाला छठ का त्यौहार अब बेहद नजदीक है। छठ के लिए जगह-जगह घाटों पर साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के वजीरपुर में प्रेमबाड़ी पुल के पास से गुजर रही नहर पर भी क्षेत्र के विधायक और आम आदमी पार्टी के मनीष जैन सहित कई लोग साफ-सफाई के कार्यक्रम में जुटे हुए हैं। सभी का कहना है कि ये सब क्षेत्र के विधायक राजेश गुप्ता के कारण संभव हो पाया है और उन्ही के कारण सब साफ-सफाई के इंताजाम किए गए हैं और घाट बनाए गए हैं ताकि त्यौहार पर आने वाले लोगों को किसी तरह से भी कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिवाली के समय से ही घाटों के आस-पास की जगह को साफ- सुथरा करने की व्यवस्था की गई।