Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1515

एपीएमसी की जमीन पर डंपिंग साइट बनाने के विरोध में धरना प्रदर्शन

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Mog_5T2_J_A”]https://youtu.be/Mog_5T2_J_A[/bs-embed]

नरेला -अभिजीत ठाकुर
दिल्ली में जहाँ एक ओर प्रदूषण और कूड़े के डम्पिंग साइट्स की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही , वहीँ दिल्ली देहात के क्षेत्र में अस्थाई डम्पिंग साइट बना कर कूड़ा डालने की सरकार की कोशिश लगातार जारी है। नरेला क्षेत्र के खामपुर में एपीएमसी की जमीन पर कूड़ा डालने की शुरुआत हुई तो सैंकड़ों गांव वासियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। एपीएमसी की जमीन पर डम्पिंग साइट बनाने के विरोध में एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि , नेता , सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने हिस्सेदारी दिखाई ,और एकजुट होकर खत्ते के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय नेता सिद्धार्थ कुंडू कर रहे हैं , जिन्हे आस पास के सभी गाँवों से व्यापक समर्थन मिल रहा है।आस पास के गांव वासियों का भी कहना है कि अभी महज कुछ सौ ट्रक कूड़ा डाला गया है लेकिन इसकी दुर्गन्ध और धुआँ उनके घरों तक पहुंचना शुरू हो गया है, अगर इसे रोका नहीं गया तो आने वाले समय में हालात बदतर होते जायेंगे। बहरहाल इस साईट पर एपीएमसी का कूड़ा ही डाला जा रहा है और दिल्ली सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी के मनोनीत निगम पार्षद ने भी इसका विरोध करते हुए आश्वासन दिया है कि वो इस खत्ते को रुकवा कर रहेंगे। दिल्ली के तीन प्रमुख डंपिंग साइट को स्थानान्त्रित कर जहाँ भी कूड़ा डालने का प्रयास किया जाता है , स्थानीय लोग उसका पुरजोर विरोध कर डंपिंग साइट को बंद करवा देते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी की इस समस्या का क्या समाधान निकलता है। बहरहाल नरेला क्षेत्र के दर्जन भर गाँवों से लोग एक जुट हो कर खामपुर के डम्पिंग साइट का विरोध कर रहे हैं , और उनका कहना है की ये विरोध प्रदर्शन खत्ते के रुकने तक जारी रहेगा।

बिग बॉस : हिना खान से भी ज्यादा है ढिंचैक पूजा की फीस !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/pFv1tvx40-E”]https://youtu.be/pFv1tvx40-E[/bs-embed]

बिग बॉस 11 का नया सीजन अपने कंटेस्टेंट के हाई वोल्टेज ड्रामा के चलते पहले से ही सुर्खि‍यों में है लेकिन ये ड्रामा और भी बढ़ सकता है। बिग बॉस के घर में एंट्री होगी ढिंचैक पूजा की जो अपनी अजीब गायकी से मशहूर हैं। जब से बिग बॉस सीजन 11 शुरू हुआ है, तभी से पूजा के घर का सदस्य बनने की चर्चा थी, मगर हर बार ये अफवाह ही साबित हुई लेकिन अब पूजा फाइनली बिग बॉस के घर में आ रही हैं, तो इसके पीछे बड़ी वजह भी है। एक रिपोर्ट की मानें, तो बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए पूजा को काफी अच्छी रकम ऑफर की गई है। फिलहाल इस रियल्टी शो में सबसे ज्यादा फीस हिना खान की है। बताया जा रहा है कि हिना को हर हफ्ते सात से आठ लाख रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं हितेन को हिना से कुछ कम फीस दी जा रही है लेकिन जहां तक पूजा की बात है, तो सुनने में आया है कि उन्हें शो पर लाने के लिए हिना से भी ज्यादा फीस ऑफर की गई है। आमतौर पर जहां घर के सदस्यों में शामिल कॉमनर्स को 25 हजार से 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं कॉमनर के तौर पर ही घर में एंट्री ले रहीं पूजा का पैकेज हिना से भी ज्यादा बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जब शुरुआत में पूजा से शो का हिस्सा बनने के लिए कहा गया था, तब उन्हें ऑफर की गई फीस से वो खुश नहीं थी लेकिन जब मेकर्स ने दूसरी बार रकम बढ़ाकर उन्हें ऑफर कीं, तो वो मना नहीं कर पाईं।

दोस्त की बॉडी को काटकर फ्रिज में रखे उसके टुकड़े, आरोपी गिरफ्तार

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/CQN-VfzVLSU”]https://youtu.be/CQN-VfzVLSU[/bs-embed]

दिल्ली-विनोद वैष्णव
दिल्ली से फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दोस्त नें अपने दोस्त की वाइफ से दोस्ती कर ली लेकिन उसकी दोस्ती की कीमत दोस्त को जान देकर चुकानी पड़ी दरअसल दोनों दोस्त एक रेस्टोरेंट में काम करते थे और एक दूसरे के घर के सामने ही रहा करते थे लेकिन पिछले कुछ दिन से मृतक विपिन की कोई खबर न मिलने के बाद परिवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तलाशी में बादल के फ्रीज में विपिन की बॉडी के टुकड़े रखे मिले। आरोपी विपिन मंडल की तलाश में पुलिस झारखंड पहुंची, वहां से पता चला की वो उड़ीसा चला गया। पुलिस की टीम उड़ीसा पहुंची और रेड करके आरोपी बादल मंडल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी ने कबूला की पत्नी और दोस्त की दोस्ती के शक के चलते उसने विपिन की हत्या की।

कुंडल छीनकर भाग रहे बदमाशों को बुजुर्ग ने दबोचा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/z5MGqXsp8sQ”]https://youtu.be/z5MGqXsp8sQ[/bs-embed]

दिल्ली- राकेश चावला
दिल्ली के खजुरी इलाके में मोर्निंग वाक करने निकले बुजुर्ग दम्पति के साथ बदमाशों मे स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति की बहादुरी ने बदमाशों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल सुबह रविंदर अपनी पत्नी भवानी के साथ करीबन साढ़े छह बजे घूमने निकले थे तबी बाइक पर आए दो लोगों ने भवानी के कुंडल खींच कर भागने की कोशिश की लेकिन बुजुर्ग रविंदर ने साहस दिखाते हुए बदमाशों के पीछे भागे और बाइक से उन्हे नीचे गिरा दिया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने भी मिलकर बदमाशों की पिटाई कर दी और उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों की पहचान जावेद और आरिफ के रूप में हुई है पुलिस ने इनके पकडे जाने से 19 मामले खोलने का दावा किया है। फ़िलहाल पुलिस ने पकडे गये बदमाशो के पास से एक मोटर साईकिल बरामद की है और इनकी निशान देही पर इनके और साथियों की तलाश कर रही है और बुजुर्ग दम्पति को सम्मान पत्र और एक हजार नकद देकर सम्मानित भी किया गया है।

24 घंटे में दिल्ली पुलिस ने युवक के हत्यारों को दबोचा

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/IzmcPAtuTvA”]https://youtu.be/IzmcPAtuTvA[/bs-embed]

दिल्ली-राकेश चवला
दिवाली के दिन जहां एक तरफ लोग दिवाली की खुशियों में मशगुल थे वही उत्तर-पूर्वी जिले के थाना हर्ष विहार इलाके की गली नंबर 13 में कुछ लोगों ने 18 साल के एक युवक को घर के बाहर बुलाया और खाली प्लॉट में ले जाकर पत्थरों से कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया लेकिन दिल्ली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए हत्या में शामिल बदमाशों को महज 24 घंटे में पकड़ लिया। बदमाशों की पहचान राजा, सेबू और मुकीम के रूप में हुई है। डीसीपी अजीत की माने तो इन लोगों ने संदीप नाम के युवक क मारने के बाद खुन से सने कपड़ो को बदला और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। फिलहाल पुलिस 24 घंटे में अपराधियों को सलाखों के पीखे भेजकर अपनी पीछ थप-थपा रही है।