Sunday, September 29, 2024
spot_img
Home Blog Page 1516

शालीमार बाग में बंद घर का ताला तोड़कर की चोरी

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/i6GyRfOi1UY”]https://youtu.be/i6GyRfOi1UY[/bs-embed]

शालीमार बाग -योगेन्द्र कुमार
टूटे हुए ताले, और गेट के लॉक से आप अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मामला चोरी है लेकिन जहां स्थानीय लोगों के मुताबिक पुछले 2 सालों में लगभग 40 चोरियां हो चुकी हो और उसके बाद भी लगातार चोरी की घटनाएं जारी हो तो कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के ऊपर सवाल उठने लाजमी हैं। मामला दिल्ली के पूर्व में स्थित शालीमार बाग के बीसी ब्लाक का है जहां रात को एक बंद घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल घर में रहने वाले सदस्य पंजाब गए थे लेकिन उसी घर के सामने उनके रिश्तेदार रहते हैं जिन्हें इस सारी घटना की जानकारी मिली। रिशतेदारों के मुताबिक चोरों ने आस-पास के घरों को बाहर से बंद कर आराम से नाशता पानी किया और काफी समय तक चोरी की घटना को अंजाम दिया। साथ ही घर से सोने के कुछ गहने, एलईडी आदि सामान गायब हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में आए दिन चोरियां होती हैं लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई सकारात्मक कार्यवाही नजर नहीं आती। फिलहाल जिस तरीके से एक ही इलाके में लगातार चोरियां हो रही हैं उससे कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के ऊपर भी सवाल खड़े होते हैं कि आखिर इतनी आसानी से कैसे चोर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, क्यों दिल्ली पुलिस हथकड़ी के सुराखों में चोरों के हाथ नहीं घुसा पा रही है ये एक बड़ा सवाल हैं।

धुआं-धुआं हुआ फरीदाबाद, एक ही दिन में 4 जगह लगी आग

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Xkr–48_hHU”]https://youtu.be/Xkr–48_hHU[/bs-embed]

फरीदाबाद-जयप्रकाश भाटी
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों के कारण होने वाले पोल्लुशन को देखते हुए इस बार दीवाली से लेकर 31 अक्टूबर तक पटाखे बैन किए थे ताकि एयर पोल्लुशन न हो लेकिन एक तरफ जहां दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पटाखों के कारण आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दिया है लेकिन ये धुंआ केवल पटाखों से होने वाले पोल्लुशन का नहीं है ये फरीदाबाद में अलग-अलग स्थानों पर लगी कबाड़ आदि में लगी आग के कारण हुआ है। पिछले 16 घंटों में फरीदाबाद में चार अलग-अलग स्थानों पर आग लगी और जहां भी आग लगी वहां सब कुछ नष्ट हो गया। इन सभी घटनाओं में किसी के हताहत होने का कोई सूचना नहीं है। पहला हादसा फरीदाबाद की राजीव कालोनी में हुआ जहां एक कबाड़े के एक गोदाम में आग लग गई। हादसा नंबर 2 फरीदाबाद के सेक्टर 88 में SRS सिटी के एक फ्लैट में हुआ जब एक फ्लैट की खुली हुई खिड़की में रॉकेट घुस गया और घर में आग लग गई। वहीं तीसरा हादसा बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में हुआ जहां सौ फुटा रोड़ पर कबाड़े में जलता हुआ रॉकेट गिरने से आग लग गई। चौथा हादसा भी फरीदाबाद की चावला कॉलोनी में अग्रवाल धर्मशाला के सामने कूड़े के ढेर में लगी आग से हुआ।

कूड़े में लगी आग की चपेट में आए ट्रक, जलकर हुए खाक

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/cppCJ7qIlcM”]https://youtu.be/cppCJ7qIlcM[/bs-embed]

दिल्ली-अंशुल त्यागी
दिल्ली के लॉरेंस रोड पर धू-धू कर जलते ट्रक किसी हादसे का शिकार नहीं हुए बल्कि ये बड़ी लापरवाही और भ्र्ष्टाचार का नतीजा है गनीमत थी की इन ट्रकों में गहरी नींद में सो रहे ड्राइवर और कर्मचरियों को किसी ने जगा दिया वरना हादसा में इनकी जान भी जा सकती थी। ट्रकों में लगी आग जितनी डरावनी है आग लगाने की वजह उतनी ही हैरान करने वाली है। दरअसल ये ट्रक जहाँ खड़े है वहां बड़ी तादाद में फैक्ट्रियों से निकलने वाला और सडकों का कूड़ा डाला जाता है, जिसमें आग लगा दी जाती है कूड़े में लगी इसी आग ने इन ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। इनमें तीन ट्रक पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गए। दिल्ली नगर निगम का पार्क में कूड़े का ढेर पड़ा रहता है जहाँ कभी पेड़ पौधे थे और गुलाब के फूल खिला करते थे। अब आये दिन आग की लपटें दिखाई देती है। सब जगह का कूड़ा लाकर इस पार्क में डाला जाता है और फिर आग लगा दी जाती है। दिल्ली में पर्यावरण और स्वच्छता की चिंता करने वाली सरकार और प्रशासन को ये घटना मुंह चिढ़ा रही है। यहाँ के कारोबारी दिल्ली नगर निगम से लेकर एनजीटी और स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर शिकायतें डाल चुकें है लेकिन अभी तक उसका कोइ असर नहीं है। लॉरेंस रोड इलाके के इस पार्क की ये हालत और जलते कूड़े के ढेर केवल पर्यावरण के लिए ही भारी ख़तरा नहीं है बल्कि लोगों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ा गंभीर मलाला भी है। यहाँ पास ही एसडीएम ऑफिस है , सिविल लाइन ज़ोन डिप्टी कमिश्नर का ऑफिस भी है बावजूद इसके प्रशासन को दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों लापरवाही दिखाई क्यों नहीं देते ये एक बड़ा सवाल है।

दिवाली पर रेस्टोरेंट ने बढ़ाई खाने की क्वालिटी

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/WPhL8DYbHlU”]https://youtu.be/WPhL8DYbHlU[/bs-embed]

गुरुग्राम-मोहित कुमार
साइबर सिटी गुरुग्राम के रेस्टोरेंट मालिकों ने दिवाली के त्यौहार पर अपनी कमर कस ली है। दिवाली के आते ही गुरुग्राम के रेस्टोरेंट मालिक ने अपने व्यंजनों की क्वालिटी को बेहतर बना लिया है क्योंकि दिवाली पर लोगों का खाने पीने की ओर रुझान कुछ ज्यादा ही नजर आता है जिसके बाद हर कोई अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहता है। ऐसा ही कुछ गुरुग्राम के सेक्टर 10 में बने सेंचुरी रेस्टोरेंट के मालिक ने अपने रेस्टोरेंट में अच्छे से अच्छा खाना और महिला सुरक्षा पर कुछ खास ध्यान दिया है इसमें महिलाओं के लिए स्पेशल कैबिन बनाए गए हैं। यहां पर महिलाएं आराम से आ कर अपना खाना खा सकती हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता सकती हैं दिवाली पर होने वाले जुआ और शराब के सेवन को यहां वर्जित रखा गया है। यहां पर पूर्ण रूप से शाकाहारी खाना ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा और खासकर शराब या फिर कोई जुए जैसी चीज नहीं खेलने दी जाएगी।

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/b6IjjlAfdYs”]https://youtu.be/b6IjjlAfdYs[/bs-embed]

दिल्ली -योगेन्द्र कुमार
त्यौहारों के समय पर दिल्ली की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद हालात खराब हो चुके हैं। सफाई कर्मचारियों ने ठान लिया है कि जब तक उनका वेतन समय से नहीं मिलेगा और रूके हुए एरियर उन्हे नहीं दिए जाएंगे तब तक वो हड़ताल जारी रखेंगे। सफाई कर्मचारियों की कई सारी मांगे हैं जिन्हें वो पूरा करवाना चाहते हैं जिसको लेकर सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं और सरकार से अपनी मांगो को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से ये साफ है कि त्यौहारों के मौके पर अब दिल्लीवासियों को गंदगी में रहने पर मजबूर होना पड़ेगा।