Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Home Blog Page 1533

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की उठी मांग

[bs-embed url=”https://youtu.be/Ap-0MJhGt3U”]https://youtu.be/Ap-0MJhGt3U[/bs-embed]

25 अगस्त को हरियाणा की हिंसा में पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के बाद सम्पूर्ण पत्रकार जगत में भारी रोष है। हरिद्वार में भी पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर हरिद्वार एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हरियाणा में पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से ये मांग की गयी है कि देश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के साथ-साथ पत्रकार आयोग बनाए जाने की माँग की। इसके साथ ही पत्रकारों ने हरियाणा हमले में घायल हुए पत्रकारों को मुआवजे की मांग भी की है।

बावना विधानसभा उपचुनाव में ‘आप’ की जीत

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/VjvCj76il_w”]https://youtu.be/VjvCj76il_w[/bs-embed]

साख की लड़ाई माने जाने वाले बवाना विधानसभा  उपचुनाव में इस बार साख बड़ी पार्टियों की नहीं बच पाई। एक बार फिर इस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में बाजी मार ली है। इस चुनाव में कांग्रेस ने शुरुवाती दौर में बेशक बढ़त बनाई हो लेकिन 10 राउंड तक आते आते आप कांग्रेस से आगे हो गयी परिणाम के आखिरी दौर तक आप ने सभी को चौंका दिया। आप ने मतों के भारी अंतराल से बम्पर जीत दर्ज़ कर दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव का बदला ले लिया। इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से इस सीट पर ज्यादा तर लोग वेद प्रकाश से नाराज दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अपना गुस्सा निकालते हुए बीजेपी को सबसे कम वोट दिए और आम आदमी पार्टी के राम चन्दर को भारी मतों से जिता दिया । बीजेपी हालांकि पहले से ही अंदाजा था कि इस बार चुनाव में वेद प्रकाश को खड़ा करना उनके लिए रिस्क हो सकता है। इसी लिए चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के आला नेताओं ने वेद प्रकाश को हसिए पर ही रखा था। लेकिन फिर ये रणनीति काम नही आई। यहाँ तक की प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी के नाम पर भी वोट मांगे गए बावजूद इसके बीजेपी किसी भी राउंड में मुकाबले में कहीं नहीं दिखी लेकिन बवाना की जनता का आप पर भरोसा कायम रहा। इस जीत से आप के हौसले बुंलद है।

राम रहीम के समर्थकों का तांडव सीसीटीवी में कैद

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/iuuQGgBkrKA”]https://youtu.be/iuuQGgBkrKA[/bs-embed]

दरवाजे को जोर जोर से हिलाते दिख रहे ये लोग और कोई नहीं बल्कि डेरा समर्थक हैं। ये वीडियो पंचकुला के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का है इसे देखने से साफ पता चल रहा है कि कैसे इन लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे इस बंद घर का दरवाजा तोड़ा और फिर तोड़फोड़ की। बलात्कारियों के लिए सजा मांगने वाले लोग आज बलात्कारी को सजा मिलने के बाद सड़कों पर उतर आए। इस सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चल रहा है कि सैकड़ों की संख्या में डेरा समर्थकों ने सड़कों पर हंगामा किया। साध्वी से यौन शोषण के मामले में 25 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे पंचकूला में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सिरसा के डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया था जिसके बाद डेरा और राम रहीम समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली,   उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हिंसा शुरू कर दी थी लेकिन इस सीसीटीवी फुटेज से साफ जाहिर हो रहा है कि कैसे राम रहीम के समर्थक उग्र होकर किसी को भी बक्शने के मूड में नहीं थे लेकिन ये सभी भूल गए थे कि कानून को अपने हाथ में लेना सबसे बड़ा अपराध है।

बड़े भाई ने की छोटे भाई की पत्नी की हत्या !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/j2omaT30sM4″]https://youtu.be/j2omaT30sM4[/bs-embed]

देश की राजधानी दिल्ली में महिला की सर और हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला दिल्ली के विजय विहार इलाके का है, रोहिणी से गायब हुई एक महिला के महिला को बरामद करने के लिए पुलिस यहां पहुंची, महिला के जेठ ने ही अपने छोटे भाई की बीवी को वहशियाने तरीके से उस दहलीज पर पहुंचा दिया जहां से उसका लौटना नामुमकिन है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास एक कॉल आया जिसमें एक शख्स ने कहा की उसने अपने भाई की बीवी की हत्या कर दी है और वो अपने आप को पुलिस के हवाले करना चाहता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स से पुछताछ की और उसकी निशानदेही पर सड़क किनारे झाड़ियों में सर और हाथ कटी लाश देखकर भौचक्की रह गई। आरोपी ने ये भी बताया की उसने औरत का सर और हाथ सड़क पर चल रहे अंजान टेम्पो में फेंक दिए थे। मृतक महिला की पहचान कलावती के रूप में हुई है जोकि अपने परिवार के साथ दिल्ली के बुद्ध विहार में रहती थी, और वहीं किसी फेक्टरी में काम करती थी जबकि आरोपी का नाम रामशंकर है जो कि स्क्रेप का काम करता था। पुलिस के मुताबिक इस सनसनीखेज हत्याकांड की वजह महिला का चाल चलन था जिससे उसका ये जेठ नाखुश था। परिवार की बदनामी के चलते रामशंकर ने इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन इस हत्याकांड के बाद मृतक महिला की बच्ची भी डरी हुई है और न्याय की गुहार लगा रही। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

बाबाओं का जेल कनेक्शन ?

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/4a4mVZiTal0″]https://youtu.be/4a4mVZiTal0[/bs-embed]

बलात्कार के दोषी ठहराए गए बाबा राम रहीम को कोर्ट ने 10 साल की सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है। हालांकि बाबा के खिलाफ फैसला आते ही हरियाणा और पंजाब छावनी में तब्दील हो गया। भड़की हुई हिंसा में 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 250 लोग घायल हो गए। जगह-जगह पर सार्वजनिक और निजी सम्पतियों को जलाया गया। कहीं बसों में आग लगाई गई तो कहीं आम लोगों की गाड़ी और बाइकों के साथ तोड़-फोड़ की गई। हरियाणा के पंचकुला में फैली हुई इस आग की कुछ लपटें राजधानी दिल्ली में भी दिखाई दीं। इंसाफ के लिए सड़कों पर मोमबत्तियां लेकर निकलने वाले लोग ही आज इंसाफ करने वाले कोर्ट के खिलाफ खड़े हैं। विवादों में घिरे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह अकेले ऐसे विवादास्पद बाबा नहीं हैं, इससे पहले भी कई ऐसे मामले हैं जिनमें बाबाओं पर गंभीर आरोप लगे हैं।
*आसाराम बापू*
आसाराम बापू पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है। ये मामला 2013 का है। उन पर कई और भी मामले दर्ज हैं। आरोप है कि आसाराम ज़मीन हथियाने, बच्चों की हत्या समेत कई अन्य मामलों में भी लिप्त हैं, पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी है। आसाराम पर आशीर्वाद देने के बहाने लड़कियों से छेड़छाड़ और यौन शोषण का आरोप है। उनके बेटे नारायण साईं पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे। आसाराम यौन शोषण के आरोप में 2013 से ही जोधपुर जेल में बंद हैं। वो कई बार स्वास्थ्य कारणों से ज़मानत के लिए याचिका दाखिल कर चुके हैं लेकिन उन्हें अब तक ज़मानत नहीं मिली है।
*चंद्रास्वामी*
चंद्रास्वामी की शख़्सियत कैसी थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर तो उन्हें भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का सबसे नज़दीकी सलाहकार माना जाता रहा तो दूसरी तरफ़ उन पर राजीव गांधी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप भी लगा। इन आरोपों के बीच कई देशों के शासनाध्यक्षों से मधुर संबंध, हथियारों की दलाली और हवाला का कारोबार, विदेशी मुद्रा अधिनियम का उल्लंघन जैसे कई संगीन आरोपों से भी चंद्रास्वामी सुर्खियों में रहे।
*रामपाल*
बाबा रामपाल या संत रामपाल आध्यात्म की दुनिया में कदम रखने से पहले हरियाणा की सिंचाई विभाग में इंजीनियर थे । 18 साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया और फिर सत्संग करने लगे। इन्होंने सतलोक आश्रम बसाया। आरोप है कि उनके आश्रम से हथियार और कई आपत्तिजनक सामान जब्त की गई थीं। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और आश्रम में जबरन लोगों को बंधक बनाने का केस दर्ज है। संत रामपाल देशद्रोह के एक मामले में फिलहाल हिसार जेल में बंद हैं।
*नित्यानंद स्वामी*
साल 2010 में स्वामी नित्यानंद के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और अश्लीलता के मामले दर्ज हुए थे। उनकी कथित सेक्स सीडी सामने आई। उन्हें अभिनेत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद फॉरेंसिक लैब में हुई जांच में सीडी को सही बताया गया, लेकिन नित्यानंद के आश्रम ने उस सीडी की अमरीकी लैब की रिपोर्ट पेश की। इसमें सीडी से छेड़छाड़ की बात सामने आई। इसके अलावा बेंगलुरू में नित्यानंद के आश्रम में छापेमारी के दौरान गांजा भी बरामद हुआ था। इसके बाद नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें बेल मिल गई।
*स्वामी भीमानंद*
दिल्ली के एक बाबा ख़ुद को इच्छाधारी संत बताते थे। इच्छादारी संत के नाम से मशहूर स्वामी भीमानंद नागिन डांस के लिए चर्चा में रहते थे। 1997 में उन्हें लाजपत नगर इलाके से पुलिस ने देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में गिरफ़्तार किया। उन पर आरोप था कि वो प्रवचन के बहाने लड़कियों को फंसाकर सेक्स रैकेट का कारोबार करते हैं। खुद को संत कहने वाले भीमानंद का वास्तविक नाम शिवमूरत द्विवेदी है और ये बाबा बनने से पहले एक फ़ाइव स्टार होटल में गार्ड की नौकरी करते थे।

फिलहाल पंचकुला में हिंसा का जो नंगा नाच हुआ, वो यौन शोषण के दोषी एक बाबा के अंध भक्तों की करतूत और हरियाणा सरकार की नाकामी को बयां कर रहा है।