Saturday, April 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 1536

जहांगीरपुरी में बच्ची की चोटी कटी !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/N4meQs8E0HU”]https://youtu.be/N4meQs8E0HU[/bs-embed]

सभी महिलाओं का सहारा उनके पालन हारे ही रह गए हैं क्योंकि इन सबकी उलझन अब इतनी बढ़ गई है कि न तो जनता के रखवाले ही कुछ कर पा रहे हैं और न ही इनके अजीज़ परिवार वाले। घरों में मेहँदी और हल्दी के पंजों के निशान महिलाओं के मन में बैठी दहशत के सबूत पेश कर रहे हैं। सकपकाया हुआ चेहरा साफ दिखा रहा है कि इनके मन में एक वहम घर कर चुका है। पिछले कई महीनों से परंपरा की तरह चली आ रही चोटी काटने की घटनाओं ने सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहांगीर पुरी से करीब 16 साल की बच्ची की चोटी कटने का मामला सामने आया जिसके बाद ये बच्ची भी हैरान और परेशान हो गई इसका कहना है कि रात को करीब 12 बजे के आस-पास किसी ने लड़की की चोटी काट दी। अब भगवान ही जाने कि आखिर चोटी कटने की इस रहस्मयी घटनाओं का राज क्या है लेकिन असल बात तो ये है कि सभी महिलाओं की आखों पर जैसे पुलिता सा लग गया है और कोई इस बात को जहन में नहीं उतारना चाह रहा कि ये सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास है इसके अलावा कुछ नहीं।

मौत के साये में रहने की मजबूरी!

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/-nHasNPMxEc”]https://youtu.be/-nHasNPMxEc[/bs-embed]

दिल्ली के गोकलपुर गाँव के मकानों में दरार आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई मकानों के फर्श तो पूरी तरह जमिंदोज हो चुके है।दिल्ली जल बोर्ड ने अपने प्रोजेक्ट के चक्कर में ग्रामीणों के घरों को बर्बाद कर दिया है लेकिन सीवर लाइन की खुदाई करने से पहले ग्रामीण को किसी प्रकार कोई सूचना नहीं दी गई। गोकलपुर गांव में सीवर की खुदाई के कारण मकानों में आई दरारों के बाद अबतक लगभग 16 मकानों को खतरनाक घोषित कर दिया गया है, जिसमे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण करने के बाद ये फैसला लिया कि इन मकानों में रह रहे सभी लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाये और जो सुविधा प्रशासन की तरफ से दी जा सकती है सभी को जल्द से जल्द मुहैया कराया जाय जिससे किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के लिए कैम्प लगाये तो गए लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि इन कैम्पों में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। लगातार हो रही मकान धंसने की घटनाओं से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।

पहलवानों का हौसला बढाने पहुंचे मंत्री विपुल गोयल

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/M9yU3KNqOww”]https://youtu.be/M9yU3KNqOww[/bs-embed]

फरीदाबाद के पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में इंटरस्टेट कॉलेज रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। कॉलेज में चल रहे चार दिवसीय इंटरस्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के 10 यूनिवर्सिटी के 80 कॉलेजों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कॉलेज के छात्र छात्राओं को खेल में आगे आना चाहिए और अपने शहर और राज्य का नाम रोशन करना चाहिए साथ ही अपना भी नाम करना चाहिए। इसके साथ ही विपुल गोयल पिछली सरकार पर तंज कसने से भी नहीं चूके।

फरीदाबाद प्रशासन प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए तैयार-कमिश्नर

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/CUlcOPvwAvQ”]https://youtu.be/CUlcOPvwAvQ[/bs-embed]

डेरा सच्चा सोडा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप के मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट में फैसला होना है। इसको लेकर कानून व्यवस्था को चाक चैबंध कर दिया गया है। फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने कहा कि पूरे जिले में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी  साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के थानों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उनके साथ एक पुलिस ऑफिसर तैनात कर दिए जायेंगे। पूरे जिले में 25 मोबाइल पार्टी बना दी है और उनको पेट्रोलिंग के लिए लगा दिया है इसके अलावा उन्हें आई बी और सी आई डी के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है वे उस पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि न्यायालय का सम्मान करें जो भी न्यायालय का फैसला होगा उसे लागू होने दें और कानून व्यवस्था को बनाए रखें।

प्राइवेट बुक पब्लिशर्स ने दिखाई एकजुटता

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/5rVizbTqLzs”]https://youtu.be/5rVizbTqLzs[/bs-embed]

एनसीईआरटी बनाम प्राइवेट पब्लिशर्स  का मुद्दा अब और अधिक गंभीर मुद्दा बन गया है। जहां एक ओर स्कूलों में एनसीईआरटी किताबों को कम्पलसरी करने की बात की गई, वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट पब्लिशर्स की एक जुटता और मेहनत ने सरकार द्वारा लागू किए गए कम्पलसरी शब्द को हटवा दिया। लेकिन अब भी स्कूल और टीचर्स की परेशानी यही है कि आखिर किसकी किताबें लगाई जाएं ? बहरहाल प्राइवेट बुक पब्लिशर्स एसोसिएशन ने एकजुट होकर कसम खाई और वादा किया कि किसी भी स्कूल या संस्था को किसी प्रकार से भयभीत होने कि जरूरत नहीं है प्राइवेट बुक पब्लिशर्स एसोसिएशन, सरकार की मनमानी और एनसीईआरटी की किताबें कम्पलसरी करने वाले डिसीजन के खिलाफ उनके साथ खड़ा है ,साथ ही प्राइवेट बुक पब्लिशर्स एसोसिएशन के मैंबर्स ने पैरेंट्स से अपील की है कि वे उन्हीं किताबों को चुनें जो उनके बच्चे के लिए बेहतर है।