Thursday, April 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1539

‘तीन तलाक पर कानून बनने का इंतजार’

[bs-embed url=”https://youtu.be/JEdpalxEZ5Q”]https://youtu.be/JEdpalxEZ5Q[/bs-embed]

देश में मुस्लिम धर्म में चल रहे तीन तलाक के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है। कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक और गैरकानूनी करार दिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम महिलाएं क्या सोचती है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उनकी क्या राय है। इसे जानने के लिए दिल्ली दर्पण टीवी की टीम ने गाजियाबाद में महिलाओं से बातचीत की।  पीड़ित महिलाओं ने बताया की वो लड़ रही है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही कोई कानून बनेगा। महिलाए कह रही है की सुप्रीम का फैसला अच्छा है और अब इंतज़ार है इसके कानूनी शक्ल की।

ससुराल वालों का दामाद पर जानलेवा हमला !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/FB_wscL4xa0″]https://youtu.be/FB_wscL4xa0[/bs-embed]

देश की राजधानी में ऑनरकिलिंग जैसी घटना हैरानी की बात लगती है। लेकिन इस सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखा जाए जिसमें पाँच छह लोग एक युवक को लाठी , डंडे और रॉड से बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे  हैं। ये घटना रोहिणी सेक्टर -11 के G3S मॉल की है , जहाँ ये दो भाई देर रात टहलने निकले थे लेकिन आशीष और विनीत पर अचानक कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया , जिसमें आशीष बुरी तरह घायल हो गये। दरअसल ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग और शादी से जुड़ा है जो लड़की के परिवार को नागवार गुजरी । आशीष को हरियाणा की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया , लड़की भी आशीष से प्यार करने लगी लेकिन लड़की के परिवार को ये बात नागवार गुजरी। सात साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी। हालांकि लड़की के परिवार की नाराजगी के बावजूद भी इनकी विधिवत शादी हुई , लेकिन आशीष के सम्बन्ध उनके ससुराल वालों से कभी अच्छे नहीं रहे। लड़की पर उसके घरवालों का जुर्म इस कदर बरसा की दोनों ने परेशान होकर अलग होने का फैसला कर लिया और तलाक की अर्जी भी फाइल कर दी ,लेकिन अभी तीन दिन पहले ही आशीष की उनकी पत्नी से बात चीत हुई जिसके बाद वो इस रिश्ते को एक और मौका देना चाहते थे , लेकिन जैसे ही लड़की के घरवालों को इस बात की भनक लगी , उन्होंने आशीष को जान से मारने की योजना बना डाली। इतना सब कुछ होने के बाद आलम ये है की लड़की के घरवाले आशीष के जानी दुश्मन बने बैठे हैं। बहरहाल मामला रोहिणी के प्रशांत विहार थाने में दर्ज है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन समाज में ऑनर किलिंग जैसी ग्रसित मानसिकता अब भी कायम है , जिसका एक उदाहरण है ये पूरी घटना।

बीजेपी की बवाना महापंचायत में भारी जनसमूह

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/Dw9KTLFIB1w”]https://youtu.be/Dw9KTLFIB1w[/bs-embed]

बाहरी दिल्ली का बवाना विधानसभा चुनाव में अब पार्टियों की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया ह। बवाना में रविवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशी वेद प्रकाश को वोट देने की अपील तो की लेकिन साथ ही ये भी कहा की दिल्ली देहात की जनता का ये वोट दिल्ली सरकार खिलाफ होगा। इस सभा में भी भारी भीड़ तो जुट गई साथ ही बड़े बड़े नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इनमें केंद्र सरकार के मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह, सांसद प्रवेश वर्मा , हरियाणा के मंत्री रामबिलास शर्मा , सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , विपक्ष के नेता विजेंद्र गप्ता भी पूरी सभा के दौरान मौजूद रहे। विजेंद्र गुप्ता ने बाहरी दिल्ली के किसानों की समस्याओं से लेकर लैंड पुल्लिंग पॉलिसी का भी खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में वोट देने की अपील करते हुए विपक्ष की आवाज को और मजबूत करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी आजकल बवाना में ही डेरा डाले हुए है। मनोज तिवारी बाहरी दिल्ली के कई गावों का दौरा कर इस महापंचायत में पहुंचे। मनोज तिवारी ने “आप ” सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी की इस सभा में मुख्य निशाने पर “आप ” ही रही। कांग्रेस का जिक्र तक करना किसी भी नेता ने जरूरी नहीं समझा। फिलहाल ये तो 23 तारीख को ही पता चलेगा कि आखिर किसका परचम लहराएगा लेकिन बवाना में हवा बीजेपी की फैली हुई दिखाई दे रही है।

 

बापू नगर में युवक की लाश बरामद !

0

[bs-embed url=”https://youtu.be/maO-1RUlfpI”]https://youtu.be/maO-1RUlfpI[/bs-embed]

बल्लभगढ़ के बापू नगर में बने फ्लैट्स के अंदर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बापू नगर में बने गरीबों के फ्लैट्स में उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोगों ने एक खाली फ्लैट से आ रही बदबू को देखते हुए फ्लैट में देखा तो वहां पर एक युवक मृत पड़ा हुआ था करीब 36 ,37 साल के इस युवक के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है कि आख़िर यह है कहां का रहने वाला है और फ्लैट्स में कैसे आया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है जिसे पहचान के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा दिया है ।