Thursday, April 18, 2024
spot_img
Home Blog Page 1653

श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव में पहुचे दादा लाल कृष्ण आडवाणी

0
— दिल्ली दर्पण टीवी 
अशोक विहार सिंधी  पंचायत द्वारा आयोजित श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव यूं तो हर वर्ष ही आकर्षण का केन्द्र रहता है परंतु इस वर्ष यह आयोजित अशोक विहार के सिंधी समाज के लिए ऐतिहासिक हो गया। इस वर्ष इस शोभायात्रा का उद्घाटन भूतपूर्व उपप्रधमंत्राी लालकृष्ण आडवाणी ने किया। भारत में सिंधी  समाज के सबसे बड़े नेता पूर्व प्रधन मंत्राी भी अपने समाज के इस महासंगम को देखकर गदगद थें। श्री आडवाणी भी अपने प्रातं प्रेम को रोक नहीं सके और सिंधी  भाषा में ही सबको संबोध्ति किया। श्री आडवाणी ने कहा कि उन्होनें भी ऐसा आयोजन आज तक नहीं देखा।
अशोक विहार में आयोजित इस चालिहा महोत्सव समारोह में अशोक विहार के सभी समाज के लोग भी शिरकत करते है। क्षेत्र के  अशोक विहार में आपसी भाईचारा के मिसाल देने वाले ऐसे आयोजन कम ही होते हैं। इस मौके पर अशोक विहार की तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे और सभी जनप्रतिनिधि भी। चाहे वे निगम पार्षद हो या विधायक इस सिंधी समाज के इस सबसे बड़े समारोह शामिल थे —इस मौके पर सिंधी समाज के नेता महेन्द्र सनसन पाल को दादा लाल कृष्ण आडवाणी ने सिंधी रत्न अवार्ड से सम्मानित भी किया। सिंधी समाज अपने बीच दादा लाल कृष्ण आडवाणी को आपके बीच पाकर बेहद कुछ और गौरवान्वित दिखे।

सुप्रभात द्वारा अशोक विहार में नार्थ वेस्ट जिला पुलिस और संस्थाओं की ऐतिहासिक मीटिंग

5
–अभिजीत ठाकुर

अशोक विहार। सुप्रभात क्लब के द्वारा अशोक विहार के सीजनिंग रेस्ट्रोरेंट में आयोजित स्थानीय RWA , सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के साथ नार्थ वेस्ट  जिला पुलिस की मीटिंग हुयी। अशोक विहार में हुयी यह एक ऐसी मीटिंग थी जिसमें शामिल दोनों तरफ के लोग हैरान थे।  दिल्ली पुलिस यह देख हैरान थी की  मीटिंग में देश के बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर कारोबारी , सामाजिक धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधि बड़े तादाद में न केवल मौजूद थे बल्कि तीन घंटे चले इस मीटिंग में परस्पर परिचय के साथ समस्यओं पर संवाद भी कर रहे थे – आप भी देखिये ये यह ख़ास मीटिंग —

वजीरपुर में केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन की तिरंगा यात्रा में उमड़ा युवाओं का हुजूम

-दिल्ली

चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के वजीरपुर में जब केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्ष वर्धन जब तिरंगा यात्रा में शिरकत करने पहुँचे तो स्थानीय नेताओं के साथ साथ युवा कार्यकर्ताओं की फौज ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया । हाँथों में तिरंगा लिये मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हजारों की संख्या में इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया और पूरा इलाका ‘भारत माता की जय ‘ के नारों से गूँज उठा। इस तिरंगा यात्रा में अशोक विहार वार्ड में जितना जोश देखने को मिला की केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन भी कायल हो गए और युवाओं के देशभक्ति की सराहना किये बिना न रह सके । क्षेत्र से निगम पार्षद रहे रमेश भारद्वाज ने तिरंगा यात्रा की पूरी तैयारी इस तरीके से की थी की किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा । भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा समर्थकों के अलावा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के समर्थक भी इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शहीदों को याद कर उनको सभी ने नमन् किया ।

अग्रवाल वैलफेयर सोसायटी चुनाव : आई.डी गर्ग ग्रुप ने किया जीत का दावा , सामाज ने दी नसीहत

–दिल्ली  दर्पण टीवी
अशोक विहार। अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी चुनाव में गुलाब चुनाव चिन्ह के साथ खड़े हुआ आईडी गर्ग  व  अनिल घी वाले ग्रुप ने भी अपना चुनाव कार्यकालय का उद्घाटन पुरे जोर शोर और एकता और भाई चारे के नारे के साथ किया। इस मौके पर जीतनी बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुचे उसने आईडी गर्ग ग्रुप का मनोबल बढ़ा दिया। अनिल गुप्ता घी वाले सभी लोगों का स्वागत  माइक से नाम पुकारकर  रहे थे। शायद ही कोई शख्स होगा जो वहां पहुचा और उसे मान सम्मान न मिला हो। अनिल गुप्ता और आईडी गर्ग दोनों ने समाज को भरोसा दिलाया की वे समाज के सम्मान का ख्याल रखेंगे और सभी की सहमति से काम करेंगे।
इस मौके पर कार्यालय में भगवान का मच बनाया गया। भारी भीड़ भी जुटाई और उन्हें बड़े बड़े खुशबूदार फूलो के हार भी पहनाये। सामज के बड़े बड़े नाम इस अवसर पर मौजूद थे और अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। पिछले दो कार्यकाल में सोसायटी में जो कलह हुयी इसका दर्द भी सबके दिलो में दिखा। ( देखें पूरी न्यूज़ )
यहाँ आने वालों का इस ग्रुप दे सदस्य गुलाब की भारी भरम फूल मालाओं से स्वागत कर रहे थे तो बदले में समाज के लोग उन्हें भी माला पहनकर जीत भरोसा दिला रहे थे —इस पैनल में ये लोग उम्मीदवार है —
प्रधान पर आईडी गर्ग है , पूर्व प्रधान भी है
सीनियर वाईस प्रेसिडेंट –अनिल गुप्ता घी वाले (अनिल गुप्ता पिछली कार्यकारणी में महासचिव पद  थे
उपप्रधान –कैलाश चन्द गुप्ता ,  मोहिन्दर बंसल , सुशील गर्ग
महासचिव –अशोक गुप्ता दाल वाले उम्मीदवार है
सचिव पद पर विजय गप्ता है
कोषाध्यक्ष पद पर अर्जुन गोयल है , अर्जुन पहले भी उपप्रधान रह चुके है –
सहकोषाध्यक्ष पर पर नरेश गर्ग उम्मीदवार है /गुलाब ग्रुप का दावा है की ज्यादातर समाज समर्थन उनके साथ है। लिहाज़ा ये जीत के प्रति आश्वस्त है। रामलीला कमिटी के प्रधान ललित गर्ग सहित कई संस्थओं से जुड़े प्रमुख लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे -मंच का संचालन और चुनाब अभियान का जिम्मा इंद्र इन्द्र अग्रवाल संभाल रहे है। चुनाव प्रचार का असली रंग जमाष्टमी के बाद दिखेगा –पुरे अशोक विहार की नजरें इस चुनाव पर है।

प्रदीप सोलंकी के जन्मदिन पर सेलेब्रिटीज़ से सजी शाम

–दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली के सोशल सर्किट में एक और बर्थडे बैश और शानदार पार्टी !! लेकिन ये पार्टी बाकियों से अलग है , वो इसलिए की ये सोशलाइट प्रदीप सोलंकी की बर्थडे पार्टी है जो ग्लैमर जगत की हस्तियों के बेहद करीबी हैं और आये दिन उनके इवेंट्स में शिरकत करते दिख ही जाते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ़ कैफ़े , हडसन लेन में जब प्रदीप सोलंकी और सेजल चढ़ा अपनी पूरी मिनिस्ट्री के साथ पहुँचे तो पार्टी की रौनक देखने लायक थी।  इस मौके पर फैशन, टीवी एयर बॉलीवुड के कुछ ख़ास चेहरे भी मौजूद रहे जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।  सभी ने प्रदीप सोलंकी को अपने अपने अंदाज़ में विश किया और उनकी लंबी उम्र की दुआ की।