Thursday, April 25, 2024
spot_img
Home Blog Page 646

सार्वजनिक बसों की रियल टाइम जानकारी के लिए दिल्ली सरकार ने गूगल से की साझेदारी

नेहा राठौर

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को सार्वजनिक बसों की रीयल टाइम जानकारी के लिए गूगल मैप्स और दिल्ली सरकार के बीच साझेदारी की। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि “ माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को सुलभ, आधुनिक और सुदृढ़ सार्वजनिक परिवहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गूगल के सहयोग से अब दिल्ली विश्व के चुनिंदा शहरों में शामिल है, जहां बसों की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी फोन पर देख सकते हैं ”।

इसकी जानकारी गहलोत ने शुक्रवार यानी 9 जुलाई को ही सबके साथ साझा की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली सरकार एक मल्टी-मॉडल ट्रांजिट प्लानर बनाने के लिए सभी सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों को गूगल के साथ एकीकृत कर रही है, ताकि लोगों को सार्वजनिक बसों के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े।

इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा था कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी की परिवहन व्यवस्था को उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

बाजारों में भीड़ के कारण प्रशासन ने गरही मार्केट को दो दिन के लिए किया बंद

नेहा राठौर

दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार काफी हद तक कम हो रही है, इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिबंधों में ढील देने के बाद लोगों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। बाजारों में ज्यादातर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लाजपत नगर की गरही मार्केट को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के चलते लाजपत नगर की गरही मार्केट को 15 और 16 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है। यह आदेश बाजारों में बढ़ती भीड़ के कारण दिया गया है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही प्रशासन ने कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन को देखते हुए बड़े लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि उसे फिर से खोलने के आदेश भी दे दिए गए थे, इसी के साथ दुकानदारों को ये हिदायत भी दी गई थी कि गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाए।

ये भी पढ़ें – सतेन्द्र जैन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे व ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन :

प्रशासन ने इससे पहले गाइडलाइंस के उल्लंघन को लेकर मंगलवार को दिल्ली के सुल्तानपुर सब्जी मंडी और रानी बाग मार्केट को बंद करने का आदेश दिया था।

सोशल डिस्टेंसिंग की पालन न करने के चलते प्रशासन ने सुल्तानपुर सब्जी मंडी के बाजार को पूरे तीन दिन तक यानी 16 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया था। जबकि रानी बाग बाजार को दो दिन यानी 14 और 15 जुलाई तक बंद कर दिया गया।

इससे पहले कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने के चलते सोमवार को जनपथ मार्केट को बंद कर दिया गया है, अब अगला आदेश आने तक यह मार्केट बंद ही रहेगी। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कराने के लिए एनडीएमसी और कनॉट प्लेस के एसएचओ को निर्देश दिए गए है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

सतेन्द्र जैन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे व ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन :


पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली, उत्तर पश्चिम जिले के राजा विहार में सीवर लाइन के उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन का वहा की जनता व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला व उनको काले झंडे दिखाए गये व ख़ाली मटका फोड़ा गया ।

हज़ारों की संख्या में मौजूद आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की माँग थी कि दिल्ली की जनता बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रही हैं और जहा पानी आ भी रहा हैं वह पीने लायक़ बिल्कुल नही हैं और दिल्ली सरकार के मंत्री सिर्फ़ और सिर्फ़ उद्घाटन कर रहे है। विरोध प्रदर्शन इतना ज़बरदस्त था कि जिसकी वजह से सतेन्द्र जैन को बिना उद्घाटन किए बैरंग वापस लौटना पड़ा ।

ये भी पढ़ें – भारतीय किसान यूनियन का ऐलान, संसद के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन

जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी ने कहा केजरीवाल सरकार का काम सिर्फ़ उद्घाटन व पोस्टरों तक ही सीमित है, ज़मीन पर कोई काम नही दिख रहा हैं और दिल्ली सरकार अगर दिल्ली में पानी की समस्या से आम जनता को जल्द से जल्द निजात नही देती है तो इस जन आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक विजेंदर गुप्ता, निगम पार्षद प्रीति अग्रवाल, आलोक शर्मा, चित्रा अग्रवाल, विनोद महेंद्रू, मनीष चौधरी, मोर्चों के अध्यक्ष विकास राणा, संजय डबास, जिले के पदाधिकारी रोहित उपाध्याय, धर्मेंद्र सूरी, अतुल सिंघल व पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष प्रवेश वाही एवं भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

भारतीय किसान यूनियन का ऐलान, संसद के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। तीनों कृषी कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों ने संसद भवन के बाहर बैठने का फैसला लिया है। इसका ऐलान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किया है। साथ ही टिकैत ने कहा कि वे आज इस मामले पर बैठक करेंगे और रणनीति बनाएंगे।

टिकैत के ऐलान के मुताबिक, 19 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है, इस दौरान किसान संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे। करीब 200 किसान बस से संसद जाएंगे, जिसका किराया यूनियन की तरफ से दिया जाएगा। टिकैत ने यह स्पष्ट किया है कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा, हम वहां संसद के बाहर विरोध करने के लिए बैठेंगे, लेकिन सदन की कार्यवाही जारी रहेगी।

इसी के साथ किसानों ने एक और ऐलान किया है कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में महापंचायत होगी, वहीं से आगे की रणनीति बनाए जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास दो महीने का समय है, बातचीत करने के लिए।

5 सितंबर को होगी महापंचायत

उन्होंने बताया कि इस महापंचायत में हरियाणा, यूपी, पंजाब से किसान आएंगे और आगे की रणनीति को तय करेंगे। अगस्त में महापंचायत से पहले अगर सरकार बातचीत करना चाहती है या उसके मन में कुछ है तो उसकी तैयरी कर सकती है।

टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर में सभी किसान इकट्ठा होंगे। देशभर के किसानों के लिए यह आगे की एक इफैक्टिव रूप रेखा होगी। इस दौरान जब उनसे किसान नेताओं के चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना कोई गलत नहीं है, हम क्या वोट नहीं देते हैं और अगर जो वोट देता है, वह चुनाव लड़ना चाहता हैं तो उसमें गलत क्या है, वह भी चुनाव लड़ सकता है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, भारतीय किसान यूनियन को लेकर आगे की किया रणनीति रहेगी, फिलहाल उसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि मैंने फिर से ट्रैक्टर को लेकर बात की है और इस बार नया ट्रैक्टर होगा, वो भी नए बंपर के साथ पहले से ज्यादा मजबूत।

जनता त्रस्त और सीएम गोवा, गुजरात,उत्तराखंड के टूर में व्यस्त- सुजीत ठाकुर

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मानसून के आते ही हर बार की तरह इस बार भी सड़कों पर पानी भरने की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में हैदरपुर के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने केजरीवाल पर सड़कों पर पानी जमा होने को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली जिसमें छोटी सी बारिश में PWD के रोड जलमग्न हो गए हैं। पानी फ्री, बिजली फ्री के नाम पर विकास कार्यों पर लूट मचा रहे हैं, लोगों को वादे के मुताबिक PWD रोड पर पानी फ्री दे रहे हैं। जनता परेशान है और मुख्यमंत्री जी गोवा, गुजरात,उत्तराखंड का टूर कर रहे हैं।

उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि यह दृश्य शालीमार बाग विधानसभा के  KU,LU ब्लॉक रामलीला रोड़ BU ब्लॉक का है। जहां रिंग रोड का पानी ब्लॉक में घुस रहा है। ये वही हैदरपुर व शालीमार गांव की PWD रोड हैं, जहां करोड़ों रुपए की लागत से रोड़ व नाला PWD विभाग द्वारा बनाया गया था।

बता दें कि दिल्ली में मानसून के आने से लोगों को जितनी गर्मी से राहत मिली है, उतनी ही परेशान भी हो रही है। लोगों का सड़कों पर चलाना तक मुहाल हो गया है। सड़कों पर पानी भरे होने के कारण जगह-जगह लंबा जमा लगा हुआ हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार की मानसून की तैयारीयां चरमराती नजर आ रही हैं।