Saturday, April 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 707

दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को लगाई फटकार, कहा आप सिर्फ लॉलीपॉप बांटे

तेजस्विनी पटेल, संवाददाता

नई दिल्ली। राजधानी में अस्पतालों में सही तरीके से ऑक्सीजन का आवंटन न होने पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा अपने घर को संभालिए। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते, तो हमें बताएं, हम केंद्र सरकार को इसे संभालने के लिए कहेंगे, लोग मर रहे हैं। अदालत ने सेठ एयर नामक एक सप्लायर की यूनिट को टेक ओवर करने का निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की खंडपीठ के समक्ष पेश महाराजा अग्रसेन अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति में विफलता पर सेठ एयर सप्लायर ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास ऑक्सीजन की आपूर्ति के वितरण पर कोई जवाब नहीं है। उसने कहा कि ऑक्सीजन है लेकिन किस प्रकार सप्लाई करनी है उसे नहीं पता।

खंडपीठ ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि फिर से हम देख रहे हैं कि आप केवल लॉलीपॉप बांट रहे हैं। यह आदमी कह रहा है कि उसके पास 20 टन है, लेकिन बांटना नहीं जानता। और आप कहते हैं कि आपके पास ऑक्सीजन नहीं है। 

दिल्ली सरकार के अधिवक्ता उदित राय ने अदालत को अवगत कराया कि आपूर्तिकर्ता के तर्क झूठे है। खंडपीठ ने सभी तथ्य देेखने के बाद कहा कि यह स्पष्ट है कि सेठ एयर उस ऑक्सीजन को डायवर्ट कर रहे हैं और संभवत: ब्लैक मार्केट में सिलेंडर बेच रहे हैं। 

अदालत ने तुरंत उनकी यूनिट को टेकओवर करने का निर्देश जारी कर कहा कि सरकार के अधिकारियों के प्रबंधन के तहत संयंत्र को चलाने में कोई बाधा उत्पन्न न करें। अदालत ने कहा सरकार इस यूनिट को कल तक संभाल ले।

अदालत ने सरकार को बड़े अस्पतालों के साथ छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन के वितरण की तैयारी करने को कहा। साथ ही ऑक्सीजन रिफिलर्स को सरकार के पोर्टल पर डाटा प्रदान करने का निर्देश दिया। 

हरियाणा के ‘सोनू सूद’ बने अनंत दहिया

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

हरियाणा।। जहां देश का हर एक कोना कोरोना की दूसरी लहर की त्रासदी से डरा हुआ है, मरीज परेशान है किसी को बेड नहीं तो किसी को जीवन रक्षक दवाई नही मिल रही, हर कोई परेशान है की कही से कोई मदद मिल जाए, ऐसे में लोगो की मदद के लिए हरियाणा में हरियाणा युवा कांग्रेस संगठन सामने आया है, इस संगठन ने अब तक पूरे हरियाणा में कई लोगो की मदद की एवम उनकी जान बचाई, ऐसी ही भावना से प्रेरित होकर हरियाणा युवा कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनंत दहिया ने कई लोगो की जान बचाई एवम कुंडली और राय इंडस्ट्रियल एरिया में प्रवासी मजदूरों की वह देखभाल भी कर रहें है।

इससे पहले सोशल मिडिया पर किसान आंदोलन के समय इनके द्वारा कई कार्य वायरल भी हो चुके है। इन्होने पानीपत बॉर्डर पर कई हजार कंबल का वितरण किया था। पत्रकार रुबिका ने ट्विटर पर हरियाणा में एक मरीज के लिए मदद मांगी जिसे समय न गवाते हुए अनंत दहिया ने मरीज की मदद की और उस मरीज के लिए ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था भी करवाई।


अनंत ने कहा है इस दूसरी सुनामी में कई चिराग बुझ गए है मगर मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम पूरी तरह इस कोरोना नामक बीमारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी क्योंकि इस बार हम सब एक जुट है और रहेंगे भी, बाकी राष्ट्रीय स्तर iyc अध्यक्ष श्री निवास जिस प्रकार कार्य कर रहें है उसी प्रेरणा से हरियाणा में और मेरी टीम की कोशिश कर रही है कि इस बार किसी भी प्रवासी मजदूर को पिछली बार की तरह जानलेवा परेशानियों का सामना न करना पड़े।

कोरोना पर राजनीति जारी, कपिल मिश्रा ने की केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग

जूही तोमर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना को लेकर संकट हर रोज गहराता जा रहा है, लेकीन इसी बीच परीस्थितिया ठीक करने के बजाए कोरोना पर भी राजनीतीक जंग शुरु कर दी गई है।

आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कपिल मिश्रा ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। कपिल मिश्रा ने उन्हें आपराधिक उपेक्षा का आरोपी बताया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री की आपराधिक लापरवाही के कारण ही दिल्ली में सैकड़ों लोगों की जान गई।

कपिल मिश्रा ने यह शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को मेल की है। उन्होंने कमिश्नर से तीन विषयों पर जांच करने का आग्रह किया है-

1- लापरवाही से हुई मौतें

2- विज्ञापन में भ्रष्टाचार

3- पीड़ितों को मुआवजा

मेल पर की गई शिकायत में खुद को हिंदू इकोसिस्टम का फाउंडर बताते हुए कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली के सीएम की लापरवाही के चलते पूरे शहर के अस्पतालों में सैकड़ों जानें गईं। उन्होंने केजरीवाल पर ये भी आरोप लगाया है कि जयपुर गोल्डन जैसे अस्पताल जिन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी उन्हें ऑक्सीजन न देकर उसे डायवर्ट कर दिया गया जो आपराधिक लापरवाही है। कपिल मिश्रा ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि आईनॉक्स और जयपुर गोल्डन अस्पताल, बत्रा अस्पताल और गंगाराम आदि द्वारा हाईकोर्ट में दिए स्टेटमेंट ये साफ है कि ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली सरकार के गलत आदेशों और आपराधिक लापरवाही की वजह से बाधित हुई।

कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड की पहल, 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का दिया सहयोग

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। हर दिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। इस बीच कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब हाल ही में कोरोना के खिलाफ अपना योगदान देने के लिए अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है। इस बात की घोषणा खुद ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर की है।


ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “एक बहुत अच्छी खबर है कि लंदन एलीट हेल्थ कि डॉ. द्रश्निका पटेल और डॉ. गोविंद बंकानी देविक फाउंडेशन के माध्यम से 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार और मैंने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था की है। अब हमारे पास टोटल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स हो गए हैं। लीड्स के लिए शुक्रिया। चलो सब अपना योगदान देते हैं।”


ट्विंकल खन्ना ने इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “प्लीज, मुझे वेरिफाइड, भरोसेमंद और रजिस्टर्ड NGO के बारे में जानकारी दीजिए, जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (प्रति मिनट 4 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले) बांटने में मदद कर सकें। ये कंसंट्रेटर्स सीधे UK से उन तक पहुंचाए जाएंगे।” बता दें कि, पिछले साल से ही अक्षय और ट्विंकल जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए किसी न किसी तरह से अपना योगदान देते आ रहे हैं।

होटल में जजों के लिए कोविड केयर सेंटर बना विवाद, दिल्ली सरकार आज हाईकोर्ट में देगी जवाब

नेहा राठौर,संवाददाता

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच जब देश एक भयंकर संकट से जूझ रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार अपने एक आदेश के चलते विवादों के घेरे में आ गई है। दिल्ली सरकार ने आदेश दिया था कि जजों और उनके परिवार के लिए अशोक होटल में सौ कमरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने इस आदेश के पीछे का कारण बताया कि हाई कोर्ट की तरफ से ऐसा करने की गुजारिश की गई है। इस आदेश को लेकर हाईकोर्ट ने कल दिल्ली सरकार से सवाल भी किए और उनसे पुछा हाईकोर्ट की तरफ से ऐसा कब कहा गया और इस संकट के समय ऐसा निवेदन आदेश कैसे दिया जा सकता है। इस विवाद के बाद दिल्ल सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया।

सूत्रों के मुताबिक, इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक को नहीं थी। फिलहाल, दिल्ली सरकार इस बात की जांच कर रही है कि ऐसा आदेश आखिर पास कैसे हो गया। आज यानी बुधवार को दिल्ली सरकार को कोर्ट को इस पर जवाब भी देना है।

कोर्ट को जवाब में दिल्ली सरकार बताएगी कि होटल में कमरे बुक करने की जानकारी उसे नहीं थी। हां लेकिन कोर्ट में दिल्ली सरकार का एक बयान उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था हाईकोर्ट के निवेदन के बाद की गई।

इस आदेश को लेकर हाईकोर्ट ने यह साफ किया है कि उसने अपने न्यायाधीशों, अपने कर्मियों और उनके परिवारों के लिए किसी भी पांच सितारा होटल में कोविड केयर सेंटर बनाने की कोई गुजारिश नहीं की है।