Saturday, April 20, 2024
spot_img
Home Blog Page 796

दिल्ली की सड़को पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें

काव्या बजाज, संवाददाता

दिल्ली।। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत राजधानी दिल्ली के लोगों को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा देने जा रहे हैं। कैलाश गहलोत ने एक मार्च को 300 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के आदेश दे दिए हैं। निदेशक मंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल की मंजूरी के बाद 300 इलेक्ट्रिक बसें अक्टूबर से आनी शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि इन ‘लो फ्लोर’ बसों में सीसीटीवी, जीपीएस समेत सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिनका लाभ दिल्ली की जनता उठा पाएगी।

केजरीवाल ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनका हमेशा से ही एक सपना है दिल्ली के परिवहन को इलेक्ट्रिक वाहनों में तबदील करना। जिसपर उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली को ई वाहनों की तरफ स्विच करने के लिए उनकी सरकार काफी प्रयास कर रही है। जिससे राजधानी का प्रदूषण तो कम होगा ही और साथ ही दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन की नीति दुनिया के लिये मिसाल बनेगी।

प्राइवेट अस्पताल से वैक्सीन के पैसे लेगी सरकार

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। कोविड वैक्सिनेशन प्रोग्राम के तहत प्राइवेट अस्पतालों को सरकार से वैक्सीन खरीदनी होगी। अभी तक इन अस्पतालों को सरकार की तरफ से वैक्सीन फ्री में उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब हर डोज की कीमत 150 रुपये होगी और इसके आधार पर अस्पताल को वैक्सीन खरीदनी होगी।

अस्पतालों को एडवांस में पेमेंट करनी होगी,  उसके बाद सरकार की तरफ से वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी। यानि वैक्सिनेशन प्रोग्राम पूरी तरह से सरकार के कंट्रोल में होगा। प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सिनेशन बनाने वाली कंपनी के बजाए सरकार के जरिए वैक्सीन खरीदनी होगी।

एक डॉक्टर ने बताया कि अब अगर वैक्सीन की डोज बर्बाद होती है तो यह बर्बादी अस्पताल की होगी। इसलिए वॉइल खोलने से पहले यह देखना होगा कि उतने वॉलंटियर हैं या नहीं। डॉक्टर ने कहा कि एक वॉइल में अगर 10 डोज हैं और हमारे पास 5 या 6 लोग ही हैं जो वैक्सीन कराने आए हैं, ऐसे में बाकी डोज बर्बाद होने का डर है। अगर यह बर्बाद हुई तो हर डोज यानी 150 रुपये का नुकसान होगा। इसलिए, अब प्राइवेट अस्पताल जब तक जरूरी वॉलंटियर्स नहीं पहुंच जाएंगे तब तक वॉइल खोलने से बचेंगे, क्योंकि एक वॉइल खुलने के बाद 4 से 5 घंटे तक की इफेक्टिव रहती है। इसके बाद यह खराब हो जाती है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया MSP का नया Formula

दिल्ली दर्पण टीवी

  • अरविंद केजरीवाल ने बताया एमएसपी का नया फॉर्मुला
  • किसान महपंचायत में बोलते हुए केजरीवाल ने रखी अपनी बात
  • किसानों से कहा सरकार को भी बता दो ये फॉर्मुला
  • 23 की 23 फसलें एमएसपी पर उठा सकती है – केजरीवाल

नई दिल्ली : मेरठ में किसान महपंचायत में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमएसपी कानून के लिए एक नया फॉर्मुला तराशा है, दरअसल ये बात उन्होनें किसानों को संबोधित करते हुए बोली और उसके बाद फॉर्मुला भी किसानों को बताया ।

अरविंद केजरीवाल की तस्वीर

आइये जानते हैं अरविंद केजरीवाल की स्जिपीच के मुख्य बिंदू :

  1. अरविंद केजरीवाल ने बताया एमएसपी का नया फॉर्मुला
  2. किसान महपंचायत में बोलते हुए केजरीवाल ने रखी अपनी बात
  3. किसानों से कहा सरकार को भी बता दो ये फॉर्मुला
  4. 23 की 23 फसलें एमएसपी पर उठा सकती है – केजरीवाल
  5. जितने पैसे सरकार देगी उतनी फसल भी मिलेगी – केजरीवाल
  6. किसी तरह का कोई भी घाटा सरकार को नहीं होगी – केजरीवाल
  7. सरकार को थोड़ा घाटा हो भी तो किसानों के लिए इतना तो कर ही सकते हैं – केजरीवाल
  8. हमारी पार्टी हमेशा किसानों के साथ थी, है और रहेगी – केजरीवाल

गाजियाबाद में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर संस्थान का किया गया उद्घाटन

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली एनसीआर।। राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद विकास की तरफ अग्रसर है। इसके आसपास के क्षेत्र में रोजगार परक कंप्यूटर शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु कंप्यूवेब कंप्यूटर संस्थान का उद्घाटन दिनांक 28 फरवरी 2021 को क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा द्वारा ज्योति सुपर स्ट्रीट राजनगर एक्सटेंशन ग़ाजियाबाद में किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने इस क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए खोले गए कंप्यूटर संस्थान के द्वारा चलाए जाने वाले रोजगार परक कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को युवाओं के लिए भविष्य सँवारने के लिए अनिवार्य बताया और पाठ्यक्रमों को सराया व बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि ईश्वर सिंह डायरेक्टर कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्र सरकार की रोजगार हेतु योजनाओं की जानकारी दी।

संस्थान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजवीर सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के आसपास लगने वाले गांवों को इसका लाभ मिलेगा औऱ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। संस्थान के डायरेक्टर अतुल अत्री ने बताया, कि संस्थान गत 21 वर्षों से पटेल नगर सेकंड गाजियाबाद में कंप्यूटर शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहा है। इस क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए प्रमाणिक रोजगार परक कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को पढ़ाया जाएगा। जिसमें बेसिक से लेकर एडवांस पाठ्यक्रमों को अनुभवी फैकल्टीयों द्वारा पढ़ाये जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद संजय त्यागी, सुशांत, रिंकू चौधरी, कमल सिंह,  रिया अत्रि, कमलेश सिंह, एसपी सिंह, डॉक्टर एस पी त्यागी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।