हमारे बारे में

एक छोटे से साप्ताहिक ‘अपनी पत्रिका’ से शुरू हुआ पत्रकारिता का सफर आज इस स्तर पर है कि अब न केवल राष्ट्रीय स्तर पर ‘अपनी पत्रिका’ का राष्ट्रिय मासिक प्रकाशन भी तेजी से लोकप्रिय हुआ है, बल्कि ’दिल्ली दर्पण टीवी’ के नाम वेब न्यूज पोर्टल की भी शुरूआत हुयी है। अब यह ऑनलाईन भी उपलब्ध् है। मीडिया में मेरे शुभाचिंतको और दिल्ली की प्रमुख हस्तियों में शुमार मेरे सलाहकार बंधुओ ने प्रोत्साहित किया तो ‘स्वामी प्रॉडक्शनस्’ नाम से प्रॉडक्शन हाऊस की स्थापना की है।

Contact us: editor@delhidarpantv.com

हमसे जुड़ें

© 2024 - Delhi Darpan TV. All Rights Reserved.