Monday, January 26, 2026
spot_img
HomeMCDवंदे मातरम् के 150 वर्ष — MCD ने ‘आओ स्कूल चलें हम’...

वंदे मातरम् के 150 वर्ष — MCD ने ‘आओ स्कूल चलें हम’ अभियान से शुरू की शिक्षा क्रांति!”

वंदे मातरम् के 150 वर्ष — शिक्षा को नई उड़ान!
MCD का डिजिटल स्कूल मिशन — “आओ स्कूल चलें हम”

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। निगम ने “आओ स्कूल चलें हम” अभियान की शुरुआत करते हुए MCD स्कूल वेब ऐप पोर्टल लॉन्च किया। इस अवसर पर महापौर राजा इक़बाल सिंह, स्थायी समिति अध्यक्ष सत्य शर्मा, शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश वर्मा, उपमहापौर जयभगवान यादव, तथा शिक्षा मंत्री आशीष सूद सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को भी याद किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भांगड़ा, “चलो स्कूल तुमको पुकारे” गीत और पंजाब की लोक संस्कृति की झलक शामिल थी।

MCD द्वारा लॉन्च किया गया यह वेब ऐप बच्चों के लिए शिक्षा का एक नया माध्यम लेकर आया है। अब विद्यार्थी घर बैठे होमवर्क, एग्ज़ाम की तैयारी, फ़न एक्टिविटी और अपनी क्रिएटिविटी शेयर कर सकेंगे — और ये सभी सुविधाएँ पूरी तरह निशुल्क हैं। शुरुआत में 15 वेब एप्लिकेशन शुरू किए गए हैं, जो निगम के लगभग 1500 स्कूलों में लागू होंगे। शिक्षा समिति अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि अब MCD स्कूल किसी भी स्तर पर निजी स्कूलों से पीछे नहीं हैं — “हमारे टीचर ज्यादा समर्पित हैं, सुविधाएँ आधुनिक हैं और दिल्ली सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।” उन्होंने बताया कि वह स्वयं झुग्गी बस्तियों में जाकर बच्चों के एडमिशन करवाने में जुटे हैं, ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने इस अवसर पर कहा कि “यह एप शिक्षा प्रणाली में नया अध्याय जोड़ेगा। अब वो धारणा बदलेगी कि सरकारी स्कूलों में केवल गरीब बच्चे ही पढ़ते हैं। आने वाले समय में आपके पोते-पोतियाँ भी इन्हीं स्कूलों में पढ़ेंगे।” उन्होंने कहा कि ‘विकसित दिल्ली’ का सपना तभी साकार होगा जब हर बच्चा समान अवसर के साथ शिक्षा प्राप्त करेगा। इस अवसर पर निगम के स्कूलों में लग रहे स्मार्ट बोर्ड और CSR फंडिंग के ज़रिए किए जा रहे नवाचारों को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम ने साफ़ संदेश दिया — अब MCD स्कूलों में सिर्फ़ पढ़ाई नहीं, बल्कि नई सोच और नई शिक्षा क्रांति की शुरुआत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments