नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 45 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सरकारी एजेंसी द्वारा पीपल के पेड़ की छंटाई का काम किया जा रहा था। अचानक गिरी भारी टहनी की चपेट में आने से राहगीर की मौके पर गंभीर हालत हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी दराडे शरद भास्कर ने मीडिया को बताया कि 8 जनवरी को नारायणा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंग रोड पर एचडीएफसी बैंक के सामने एक व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पेड़ की छंटाई के दौरान हुआ हादसा
जांच में सामने आया कि A-26, नारायणा विहार के सामने पीपल के पेड़ की छंटाई सरकारी एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान नरायणा गांव निवासी 45 वर्षीय मुकेश वहां से गुजर रहे थे। तभी पेड़ से कटी हुई एक बड़ी टहनी अचानक उनके ऊपर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल मुकेश को तुरंत राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही का आरोप
बताया जा रहा है कि पेड़ की छंटाई का कार्य लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से कराया जा रहा था। शुरुआती जांच में सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कटाई के दौरान न तो सड़क को बंद किया गया था और न ही कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा घेरा लगाया गया था।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत का कारण बनने सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, पेड़ की कटाई में लगी एजेंसी और जिम्मेदार कर्मचारियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा महज लापरवाही का नतीजा था या इसमें किसी की गंभीर चूक सामने आती है।
यह भी पढ़ें:- https://delhidarpantv.com/dalal-sakt-kart-kalrak-n-tap-filler-s-kadkar-jan-the-suside-nut-mal/

