मनोरंजन – अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन एक सामाजिक मुद्दे पर है. वे इससे महिलाओं को संदेश देना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म के जरिए चैरिटी करने का एक और तरीका निकाल लिया है.
अक्षय कुमार ने पैडमैन में सोशल एक्टिविस्ट अरुनाचलम मुरुगनानथम की भूमिका निभाई है. वे हर जगह अपनी साइकिल लेकर चलते हैं. अब अक्षय इस साइकिल को नीलाम कर इससे प्राप्त राशि को ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ नाम के एनजीओ को देंगे, ताकि जरूरतमंद महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाया जा सके.
ये संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्र में काम करता है. संगठन 101 गांवों के लिए काम करता है. अक्षय और ट्विंकर खन्ना ने इस संगठन के काम से प्रभावित होकर इसे मदद करने का फैसला लिया है.