फरीदाबाद – सूरजकुंड मेला इन दिनों अंतिम पडाव में है मेले में अंतिम वीकंड यानि कि शनिवार और रविवार ही बचे हैं, मेले की लोकप्रियता को देखकर और सुनकर केन्द्रीय मंत्रालय में मंत्रियों की पत्नियां भी अपने आपको मेले में आने से नहीं रोक पाई और लगभग आधा दर्जन मंत्रियों की पत्नियां अपनी संग सहेलियों को लेकर मेले में पहुंच गई। बता दें कि जे पी नड्डा, चैधरी वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, संजीव बालियान सहित कई मंत्रियों की पत्नी आज अपनी सखियों सहित सूरजकुंड में पहुंची, जहां उनका स्वागत हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया। सभी सखियों ने एक साथ पहले मेले में उत्तर प्रदेश का अपना घर देखा और वहां मथुरा से आये राधा कष्ण के साथ फोटो भी करवाई, मेले में आगे बढते ही सभी सहेलियों ने हरियाणा के अपना घर की सभी देशी वस्तुओं की निरीक्षण किया और फिर हरियाणवी पगडी बंधवाकर जमकर फोटो करवाये। मेले की झलक सभी संग सखियों के लिये सहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद बडी चैपाल पर सभी ने किर्गिस्तान की छोटी – छोटी बच्चियों की सांस्कतिक प्रस्तुति का आनंद लिया और जमकर तालियां बजाई।मेले में घूमने आई केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह की पत्नी और उचाना से विधायक प्रेमलता ने बताया कि मेले की देश में ही नहीं पूरी दुनियां जबरदस्त लोकप्रियता है जिसके चलते वो आज अपनी सहेलियांें के साथ मेले में पहुंची है, उनके साथ दक्षिण क्षे़त्र, हिमाचल और उत्तर प्रदेश की संग सखियां यानि कि अन्य केन्द्रीय मंत्रियों की पत्नियां भी आई हुई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मेले के बारे मे जितना उन्होंने सुना था उसे कहीं ज्यादा आकर देखा है।
सूरजकुंड मेला देखने पहुँची केन्द्रीय मंत्रियों की पत्नियां
RELATED ARTICLES