Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeअन्यसुप्रभात क्लब ने मनाई अलीपुर फार्म हाउस में पिकनिक , जमकर हुई...

सुप्रभात क्लब ने मनाई अलीपुर फार्म हाउस में पिकनिक , जमकर हुई मस्ती

ये तसवीरें किसी गावं में लगाने वाले किसी मेले की नहीं है दिल्ली के अलीपुर स्थित गोपीनाथ फार्म हाउस में आयोजित सुप्रभात क्लब द्वारा होली से ठीक पहले  आयोजित पिकनिक और होली मंगल मिलान समारोह की है –ढोल नगाड़ों से साथ राजस्थानी लोक नृत्य, कठपुतली का नाच, रिंग ,निशाने बजी जैसे तरह तरह के गेम्स जैसे मनोरंजन के परम्परागत साधन थे तो आधुनिक संगीत के उभरते सितारे सौहेल खान के संगीत के जादू पर झूमते नजर आ रहे थे —अशोक विहार से इतनी दूर इस फार्म हाउस में आयोजित इस पिकनिक में एक हज़ार से ज्यादा पहुचेंगे इसकी शायद आयोजकों ने भी उम्मीद नहीं की होगी —अशोक विहार के शायद ही कोई संस्था हो जिसके प्रमुख लोग इस पिकनिक में पहुंचे हो –

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments