खुशबू काबरा, संवाददाता
दिल्ली।। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के लिए योजनाओं और उनके काम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस के कर्मियों के लिए घोषणाओं का खुलासा किया। वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भाई बनकर उनको होमवर्क भी पकड़ा दिया। ऐसे में शाह ने दिल्ली पुलिस से कहा कि 2021 में देश को आजाद हुए 74 वर्ष पूरे हो जाएंगे, ऐसे में उन्होंने सभी थानों को अपने पांच लक्ष्य तय करने को बोला है और साथ ही उनको अपना लक्ष्य भी बताने को कहा है।
बड़े भाई अमित शाह ने कहा है कि दिया गया होमवर्क वह मार्च में चेक करेंगे। शाह ने कहा कि डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। अपने लक्ष्यों को तय करने के बाद उनको ये भी देखना होगा कि कौन से थाने के लक्ष्य पुरे हो रहे हैं और कौन से थाने के लक्ष्य पूरे नहीं हो रहे है उसी के आधार पर जानकारियों को जोड़ना भी पड़ेगा। गृह मंत्री शाह ने कहा है कि मार्च में वह होमवर्क की जांच करेंगे और देखेंगे की कितनी निष्ठा से काम किया जा रहा है और कितना लक्ष्य वह अभी तक पूरा कर चूके हैं। इन चार लक्ष्यों में :-
- अकेले रहने वाले बुजुर्गों को सहायता प्रदान करना
- धार्मिक स्थलों से संपर्क स्थापित करना
- महिला सुरक्षा के लिए विशेष योजना
- अपराधियों को सजा दिलाने का प्रतिशत बढ़ाना
अगर थाने में ये पांचों लक्ष्य पूरे हो जाते है तो यह दिल्ली पुलिस के लिए बहुत बड़ी जीत साबित होगी और दिल्ली पुलिस के अफसरों को लेकर जनता का नजरिया भी बदल जाएगा। पुलिस कर्मियों के लिए ये बहुत बड़ा अवसर होगा। इससे आधी समस्याएं तो खुद ही खत्म हो जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई अपनी कार्ययोजना में परिवर्तन करना चाहता है तो वह कर सकता है और उसके बाद उन्हें उपना सौ फिसदी देना होगा। आपको बता देते हैं कि दिल्ली पुलिस के लिए 1500 नई बाइक और 4500 नए वाहनों की मंज़ूरी भी दी गई है। पुलिसकर्मियों के लिए आवास की दिक्कत भी जल्द खत्म हो जाएगी। अब देखना ये होगा कि शाह का मिशन कितना कामयाब साबित हो पाएगा।