Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वीर चक्र विजेता राजेंद्र सिंह के नाम पर रखा सरकारी स्कूल का...

वीर चक्र विजेता राजेंद्र सिंह के नाम पर रखा सरकारी स्कूल का नाम

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। पाकिस्तानियों के दांत खट्टे करने और अपने पराक्रम का लोहा मनवाने वाले वीर चक्र विजेता अमर शहीद राजेंद्र सिंह की शहादत को नमन करते हुए गांव मच करके सरकारी स्कूल का नाम उनके नाम पर रखा गया।

विधायक नयनपाल रावत ने मुख्य अतिथि के तौर पर वीर चक्र विजेता शहीद राजेंद्र सिंह के नाम का अनावरण कर उन्हें नमन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज वीर शहीदों और सैनिकों की बदौलत ही हम आजादी की सांस ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बदौलत ही आज शहीदों को सही सम्मान दिया जा रहा है।

इस मौके पर उनके वीर चक्र विजेता राजेंद्र सिंह की माताजी भी और गांव के सरपंच नरेश धनकड़ व अन्य ग्रामीण भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि जल्द ही स्कूल परिसर में वीर शहीद के नाम पर एक लाइब्रेरी भी बच्चों के लिए बनाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments